होटल में कर रहे थे कार पार्क, दो लोगों की हो गई मौत...

होटल में कर रहे थे कार पार्क, दो लोगों की हो गई  मौत...

अमृत विचार, देहरादून। देहरादून से धनोल्टी जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी में पांच व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में  दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

 

कार पार्क करने में गंवा बैठे जान

धनोल्टी कैसेल रेस्टोरेंट पर अपनी गाड़ी को पार्क करते हुए रेस्टोरेंट में बगल में पार्किंग स्थल पर आगे जगह का अंदाजा न लगने पर गाड़ी चालक द्वारा अनियंत्रित होकर पार्किंग स्थल की बेरीकेट तोड़कर पार्किंग से नीचे गिर कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मसूरी थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया बुधवार देर रात स्कॉर्पियों में सवार पांच लोग धनोल्टी जा रहे थे। इस दौरान चालक धनोल्टी में कैसेल रेस्टोरेंट पर गाड़ी पार्क कर रहा था। अंधेरे में आगे जगह का अंदाजा न होने के कारण गाड़ी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। 

 


दुर्घटना में हरपाल सिंह (46) पुत्र स्व. तेज सिंह पंवार, दिलीप सिंह पंवार (48) पुत्र स्व. भगवान सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल की मौत हो गई। जबकि, वीरेंद्र सिंह (36) पुुत्र शूरवीर सिंह, दीवान सिंह पंवार (54) पुत्र अव्वल सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल व विजय लाल (40) स्व. संतू लाल निवासी धरासू उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल एक लाख स्थानों पर स्थापित करेगा हनुमान चालीसा केंद्र 
Kalki 2898 AD : जापानी प्रशंसकों से मिल रहे प्यार से अभिभूत हुए नाग अश्विन, निर्माताओं ने कहा-आपके प्यार को कोई नहीं हरा सकता
हरदोई: कांग्रेसियों के बाद अब सपाई भी किए गए हाउस अरेस्ट
कानपुर में ACP मो. मोहसिन खान की नहीं होगी गिरफ्तारी: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, IIT छात्रा ने यौन उत्पीड़न में दर्ज कराई FIR
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में लगे ''अजय राय वापस जाओ'' के नारे, पिता ने कहा- यह मेरे कर्मों का फल है
अफगानिस्तान : दो सड़क दुर्घटनाओं में 52 लोगों की मौत, 76 गंभीर रूप से घायल