शाहजहांपुर: त्रुटिपूर्ण विरासत और आदेशों की अवहेलना में लेखपाल निलंबित
लेखपाल पर जनसमस्याओं के निस्तारण में रुचि न लेने का भी आरोप
शाहजहांपुर, अमृत विचार। त्रुटिपूर्ण विरासत करने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, जनमस्याओं के निस्तारण में रुचि न लेने और कर्मचारी आचरण नियमावाली के विपरीत कार्य करने में एसडीएम सदर ज्ञानेंद्रनाथ ने डिंगरपुर हल्का के लेखपाल अनुपम तिवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के लिए उन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय से अटैच किया गया है।
लेखपाल अनुपम तिवारी पर आरोप था कि उन्होंने मोहल्ला अजीजगंज निवासी उर्मिला देवी पत्नी विजय बहादुर के हक में वसीयत दर्ज करने में गलती की। इसके अलावा लेखपाल अधिकारियों के आदेश का पालन भी नहीं करता है। यही नहीं जनसमस्याओं के निराकरण में भी रुचि नहीं लेता है और कर्मचारी आचरण नियमावाली के खिलाफ काम करता है। लेखपाल की शिकायत जनता दरबार में डीएम के सामने भी आई थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया था। डीएम के निर्देश पर लेखपाल के खिलाफ प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें लेखपाल पर लगे सभी आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाए गए। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि जनसमस्याओं के निस्तारण में रुचि न लेने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने, कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने के चलते लेखपाल अनुपम तिवारी को सस्पेंड किया जाता है। निलंबन की अवधि में लेखपाल रजिस्ट्रार कानूनगों तहसील सदर के कार्यालय से सम्बद्ध रहेगा। लेखपाल पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच नायब तहसीलदार भावलखेड़ा निशी सिंह करेंगी। एक पक्ष के अंदर नायब तहसीलदार को जांच पूरी कर रिपोर्ट देनी होगी।