बदायूं: सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

कोतवाली सहसवान, बिल्सी और मुजरिया क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसे

बदायूं: सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सहसवान, बिल्सी और थाना जरीफनगर क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद शोकाकुल परिवार में चीत्कार मचा है।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी अर्जुन (20) अपने मोहल्ला निवासी गेविंद के साथ गुरुवार सुबह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक से जा रहे थे। कछला मार्ग पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास तांगे से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तांगा चालक मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और युवकों के परिजन पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। घायल गोविंद को भर्ती किया गया है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
 
दूसरा हादसा थाना जरीफनगर क्षेत्र में मेरठ राजमार्ग पर हुआ। जिला पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला अटेला नंबर चार निवासी छंद्रपाल (42) बच्चन सिंह ट्रक चलाते थे। बुधवार रात वह ट्रक से सामान उतारकर अलीगढ़ से शाहजहांपुर जा रहे थे। बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर थाना जरीफनगर क्षेत्र में शिव शंकर ढाबा के सामने ट्रक रोका और खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रहे थे। वह पैदल राजमार्ग पार कर रहे थे। तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। छंद्रपाल की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष रविकरन सिंह मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक के परिजनों को सूचित करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
 
तीसरा हादसा कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में बुधवार शाम लगभग छह बजे हुआ। बिल्सी क्षेत्र के गांव सतेती गजा पट्टा निवासी धर्मपाल (25) पुत्र रामवीर बुधवार को अपने पास के गांव बरायमय खेड़ा की बाजार से खरीदारी करके बाइक से अपने घर जा रहे थे। रायपुर-पुसगवां गांव के बीच तेज रफ्तार से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धर्मपाल की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। कुछ देर के बाद पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर थाने पर खड़ा कराया है।

ताजा समाचार

'संसद परिसर में हम पर हमला किया गया', संसद में धक्का-मुक्की मामले पर बोले राहुल-खरगे
Kannauj: सहेली से प्रेम परवान चढ़ा तो लाखों खर्च कर शिवांगी बन गई लड़का, परिजनों की सहमति से रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप
Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते
बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल
बदायूं: राजमार्ग पर साइड देने को लेकर भिड़े ट्रक चालक...पुलिस के ही सामने हुई खूब मारपीट