शाहजहांपुर : रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त की हालत नाजुक

राजीव चौक पर रोडवेज बस ने मारी टक्कर, घटना से पहले युवक ने दोस्तों संग की थी न्यू ईयर पार्टी

शाहजहांपुर : रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त की हालत नाजुक

पुवायां/शाहजहांपुर, अमृत विचार। नए साल की पार्टी मनाकर घर लौट रहे युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। वहीं दूसरे दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।

नगर के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी ध्रुव वाल्मीकि पुत्र रामआसरे उम्र लगभग 18 वर्ष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोस के रामनाथ के खाली मकान में न्यू ईयर पार्टी रखी थी। पार्टी मनाने के बाद उसे राजा मार्केट निवासी अपने एक दोस्त की मौत की जानकारी हुई। जिस पर वह अपने साथ मोहल्ले के ही पुष्पेंद्र राजपूत पुत्र पूरन राजपूत को लेकर उसके घर गया। जहां से लगभग डेढ़ बजे वह वापस लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक राजीव चौक पहुंची तभी खुटार की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां ध्रुव की हालत में सुधार न देखते हुए उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय सुबह लगभग 5 बजे रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं पुष्पेंद्र जिला अस्पताल में नाजुक स्थिति में है। युवक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत की सूचना सुबह दस बजे तक उसकी मां पुष्पा को नहीं दी गई थी, जो अब तक अपने बेटे का इलाज कराकर वापस लौटने का इंतजार कर रही थी। वहीं दुर्घटना के बाद रोडवेज बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

जिम का शौकीन था ध्रुव, पंजा लड़ाने में जीते कई मेडल
परिजनों के अनुसार दुर्घटना में मृतक ध्रुव बॉडी बिल्डिंग का काफी शौकीन था। उसने कम उम्र में अपने शरीर को काफी चुस्त और दुरुस्त करके रखा था। इसके अलावा वह पंजा लड़ाने में काफी माहिर था, जिसके लिए उसे कई मेडल और पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अभी हाल ही में गोल्डन पैलेस में हुए पंजा लड़ाने के कंप्टीशन में उसने प्रथम स्थान पाया था, जिसके लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी मेडल देकर पुरस्कृत किया था।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत