Kanpur में लेखपाल समेत 9 पर FIR: मृत व्यक्ति की जमीन का कराया था फर्जी बैनामा...कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके मृत व्यक्ति की जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया गया। इस दौरान जमीन पर काबिज व्यक्ति ने विरोध किया तो लेखपाल समेत अन्य आरोपियों ने मारपीट कर धमकी दी। इस पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
ग्राम संभलपुर रौतेपुर सचेंडी निवासी श्याम मोहन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पिता राम कुमार के फूफा रज्जनलाल बेऔलाद थे। उनकी 48 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। रज्जन लाल ने पिता राम कुमार के हक में मृत्यु पूर्व वसीयत की थी। आरोप लगाया कि रज्जन लाल की मौत के बाद उनकी सभी सम्पत्ति पर उनके पिता व परिवार का कब्जा है।
किसी फर्जी व्यक्ति ने रज्जन लाल के नाम से 1020 हेक्टेयर जमीन अपने नाम लिखा ली। श्याम मोहन ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई कि उनके कब्जे वाली जगह का बैनामा रज्जन लाल निवासी ग्राम रौतेपुर के नाम से कन्नौज में रहने वाले प्रवीण कुमार, राय सिंह, अतिबल निवासी ग्राम किरुअन, मडहा खानपुर, कन्नौज, लेखपाल पीयूष, देवेन्द्र, छोटे, सन्दीप, आदि ने 10 जनवरी 2023 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कूटरचित दस्तावेज तैयार से करवा लिया।
दाखिल खारिज भी करा लिया। पता चलने पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने पीटा और गालीगलौज कर धमकी दी। 16 दिसंबर 2023 को पुलिस कमिश्नर, थाना सचेंडी में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस के बाद न्यायालय की शरण ली।
इस संबंध में सचेंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर लेखपाल पीयूष, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, देवेंद्र, प्रवीण कुमार, राय सिंह, संदीप, छोटे, अतिबल, एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, धमकाना, गालीगलौज धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।