कानपुर में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया ऐसा काम: जानकर हर कोई हो गया अंजान, शादी के बाद पीछा करते ससुराल भी पहुंचा

कानपुर में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया ऐसा काम: जानकर हर कोई हो गया अंजान, शादी के बाद पीछा करते ससुराल भी पहुंचा

कानपुर, अमृत विचार। फेसबुक फ्रेंड शादी वाले दिन मुरादाबाद से आ धमका। विवाह स्थल पर हंगामा करने के बाद विदाई के बाद कार के पीछे-पीछे ससुराल पहुंच गया। ससुरालियों को धमकाया, एडिट की हुई अश्लील तस्वीरें दिखाकर शादी तुड़वाने का प्रयास किया। मानसिक तनाव से जूझ रही युवती ने युवक के खिलाफ चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

चमनगंज की रहने वाली युवती ने बताया कि न्यू रोडवेज बस स्टैंड मुरादाबाद के दिव्यांश शर्मा से उसकी फेसबुक से दोस्ती हुई। दोस्ती होने के बाद वह उससे अकेले में मिलने का दबाव बनाने लगा। कुछ दिन बाद उसकी शादी पक्की हो गई। बीती 23 दिसंबर को ईदगाह कैंट निवासी युवक से उसका निकाह हुआ। 

शादी वाले दिन दिव्यांश समारोह में पहुंच गया। उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद समारोह स्थल पर जमकर हंगामा किया। पति से कहा शादी तोड़ दें, नहीं तो जान से मार दूंगा। परिजनों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वह मौके से भाग निकला, लेकिन विदाई के समय कार का पीछा करते ससुराल पहुंच गया। 

पति व ससुरालियों को धमकी दी और युवती की एडिट की अश्लील तस्वीरें दिखाई। बार-बार कहता रहा कि शादी तोड़ दो। दिव्यांश की हरकत से युवती के मायके व ससुराल वाले परेशान रहने लगे। इस पर युवती ने रविवार को चमनगंज थाने में आरोपी दिव्यांश के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। चमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। 

तलाक के कगार पर पहुंची थी शादी 

शादी समारोह से लेकर घर तक की गईं दिव्यांश की हरकतों से परेशान मायके व ससुराल वाले भड़के थे, वहीं दूल्हे ने कोई फैसला लेने की धमकी दे दी थी। युवती के अनुसार उसका युवक से कोई ताल्लुक नहीं है। जबरन पीछे पड़ा है। वहीं युवती के परिजनों को बुलाकर पंचायत हुई। उसके पति ने संबंध खत्म करने का भी इशारा कर दिया था।

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने Digital Arrest कर SBI के पूर्व प्रबंधक से 40 लाख ठगे: फ्रॉड की बात सुनते ही दहशत में आ गई पत्नी...खुद को बताया निर्दोष