कानपुर में पुलिसकर्मी बन केमिकल कारोबारी की जेब काटी: 30 हजार रुपये किए पार, CCTV में हुआ कैद
जेब से 30 हजार रुपये कर दिए पार
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक शातिर ने पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग केमिकल कारोबारी से लिफ्ट ली और जेब काटकर 30 हजार रुपये पार कर दिए। इसके बाद स्कूटी के पीछे चल रहे बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
जे के सेकंड जाजमऊ निवासी केमिकल कारोबारी मोहम्मद अनीस ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर वह लालबंगला में गहने खरीदने गए थे। उनकी जेब में 30 हजार रुपये रखे थे। लालबंगले से जेके चौराहे से जे के सेकेंड घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान वेलफेयर मैदान के पास उन्हें पुलिस की वर्दी में एक युवक मिला। उसने खुद को रामादेवी थाने में तैनात बताया और लिफ्ट ली।
वह उसको स्कूटी से लेकर करीब 200 से 300 मीटर ही चले थे। तभी उसने स्कूटी रुकवाई और पीछे से आ रहे बाइक सवार साथी के बैठकर निकल गया। उसके जाने के बाद पीड़ित ने जेब देखी तो 30 हजार रुपये पार हो चुके थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें टप्पेबाज नजर आ रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट लिखी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में माता-पिता ने धर्म बदलने का बनाया दबाव: घर से भागा नाबालिग, अब परिजनों ने अपहरण की दर्ज कराई FIR