संभल : बेटी की शादी टूटने से खफा पिता ने चार लाख की सुपारी देकर कराई थी अधिवक्ता की हत्या

पुलिस ने हत्या करने वाले दो शूटर व पिता को किया गिरफ्तार

संभल : बेटी की शादी टूटने से खफा पिता ने चार लाख की सुपारी देकर कराई थी अधिवक्ता की हत्या

बहजोई/संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के बहजोई में 15 दिन पहले हुई अधिवक्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेटी की शादी टूटने से नाराज पिता ने भाड़े के हत्यारों से अधिवक्ता की हत्या कराई थी। पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वाले व्यक्ति के साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक दफ्तर पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधिवक्ता की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 18 दिसंबर को बहजोई के संभल बाईपास निवासी अधिवक्ता सत्यपाल राणा की दो बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के खुलासा तथा हत्यारों  की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई थीं। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर अधिवक्ता की हत्या करने वाले दो शूटर सुशील पुत्र तालेवर सिंह निवासी ग्राम नगला मनी थाना लोधा जनपद अलीगढ़ व प्रकाश पुत्र रामबाबू निवासी पुलिस चौकी जलालपुर के बराबर वाली गली थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चार लाख की सुपारी देकर हत्या करने वाले लखन पुत्र राम सिंह निवासी कस्बा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि लाखन की बेटी तुलसी की शादी 3 साल पहले अधिवक्ता सत्यपाल ने अपने साले के बेटे मोहित से कराई थी। शादी के 1 साल बाद ही दहेज की मांग पूरी न करने को लेकर शादी टूट गई थी। लाखन ने दहेज का मुकदमा भी लिखाया था। 17 लाख रुपए में फैसला हुआ लेकिन अधिवक्ता फैसले की 17 लाख रुपए भी नहीं देने दे रहा था और  वह सभी मुकदमों की पैरवी कर रहे थे। इसी से परेशान होकर लाखन ने अधिवक्ता की हत्या कराने की साजिश रच डाली। चार लाख रुपए में अधिवक्ता की हत्या की सुपारी अलीगढ़ के शंकर दादा को दी। एक लाख पहले तथा 3 लाख बाद में देने की बात हुई थी। एसपी ने बताया कि अब हत्या करने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सुपारी देने वाले लाखन को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि योजना बनाने वाला शंकर दादा निवासी अलीगढ़ अभी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस, 25000 की नगदी बरामद की है। तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पांच बार रेकी करने के बाद बदमाशों को छठी बार में मिली सफलता
बहजोई। एसपी ने बताया कि लाखन के साथ हत्या करने वाले शूटर सुशील तथा प्रकाश ने पांच बार अधिवक्ता के घर के आस-पास तथा उसके रास्ते की रेकी की थी। पांच बार उन्हें इस घटना को अंजाम देने में सफलता नहीं मिली। छठी बार दोनों शूटर ने अधिवक्ता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह अलीगढ़ के लिए ही फरार हो गए थे। हत्या करने वाले शूटर पर जनपद अलीगढ़ में लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। उनके अन्य आपराधिक इतिहास को भी देखा जा रहा है।

सीसीटीवी कैमरों से खुला अधिवक्ता की हत्या का राज
बहजोई एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिस दिन से हत्या हुई थी। उसे दिन से ही पुलिस  काम कर रही थी। संभल जिले से लेकर अलीगढ़ तक के सीसीटीवी फुटेज देखी गई। जिसमें उनके आने-जाने के रास्ते सभी रास्तों की फुटेज खंगाली गई। तब अलीगढ़ में ही यह शूटर लाखन के घर आते जाते पाए गए। वहीं से सफलता मिली और यह हत्यारे पुलिस की पकड़ में आ गए। उन्होंने बताया कि इस हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - संभल में दफनाए गए पांचों शव, परिजनों ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग...लखनऊ के होटल में की थी नृशंस हत्या