Kanpur में पीएसी सिपाही की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़: स्कूल से लौटते समय घसीटा, जबरन निकाह और धर्म परिवर्तन का भी बनाया दबाव
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक दुस्सासहिक वारदात हुई। जहां दो दिन पहले गैर समुदाय के युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर पीएसी के एक सिपाही की नाबालिग बेटी को स्कूल से लौटते समय घसीट लिया। आरोप है, कि उसने गाड़ी पर बैठाने की जबरन कोशिश की और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है।
गंभीर आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीड़िता से जबरदस्ती निकाह और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए। पीड़ित परिवार शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और आपबीती सुनाई। जिस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करने का चकेरी पुलिस को आदेश दिए हैं।
चकेरी के एक मोहल्ले में पीएसी के एक सिपाही का परिवार रहता है। उनकी 17 वर्षीय बेटी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है। पीड़िता के सिपाही पिता ने पुलिस कमिश्नर को आपबीती सुनाई कि 18 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे बेटी स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में पीएसी गेट गदियाना निवासी गैर समुदाय का एक युवक साथी के साथ गाड़ी से पहुंचा।
युवक ने बेटी को रोक लिया और गाड़ी पर बैठा कर अपहरण करने की कोशिश की। आरोप है, कि इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। गंभीर आरोप लगाया कि उससे जबरन निकाह और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। पीड़िता के सिपाही पिता ने बताया कि बेटी के शोर मचाने पर आसपास से गुजर रहे राहगीर दौड़े तो आरोपी उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए धमकी देकर मौके से भाग निकले। सिपाही ने आरोप लगाया कि आरोपी 11 दिसंबर को उनके घर घुस आए थे।
सिपाही के अनुसार बेटी के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चकेरी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान पीड़ित परिवार पुलिस ऑफिस पहुंचा और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को पूरी घटना बताई। इस संबंध में एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने मामले में चकेरी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।