Kanpur में फार्मासिस्टों ने किया धरना प्रदर्शन, गिनाई 24 मांगें, कहा- 31 जनवरी तक निर्णय नहीं हुआ तो करेंगे ये...

Kanpur में फार्मासिस्टों ने किया धरना प्रदर्शन, गिनाई 24 मांगें, कहा- 31 जनवरी तक निर्णय नहीं हुआ तो करेंगे ये...

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल की अपर निदेशक के कार्यालय में शुक्रवार को मंडल के फार्मासिस्ट एकत्र हुए। यहां पर फार्मासिस्टों ने अपनी 24 सूत्री मांगों के संबंध में धरना प्रदर्शन किया। सभी 24 मांगें अपर निदेशक कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को गिनवाई। कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो 31 जनवरी को महानिदेशालय घेराव किया जाएगा। 

कानपुर देहात, इटावा, औरेया, कन्नौज, कानपुर नगर व फर्रुखाबाद के फार्मासिस्ट और डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने अपर निदेशक डॉ.संजू अग्रवाल के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद फार्मासिस्टों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ.जीके मिश्रा को दिया। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पदों का मानकीकरण व सीएचसी पर पदों को बढ़ाया जाए। 

जनहित के लिए सरकार को इसपर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिये। कानपुर शाखा के अध्यक्ष दिलीप सचान ने वरिष्ठों की सूची बनाए जाने पर जोर दिया। मंडल अध्यक्ष श्याम नरेश दुबे ने कहा कि फार्मेसिस्टों के कार्यों को देखते हुये उनका वेतन बढ़ाया जाना जरूरी है। एसोसिएशन में शामिल सदस्यों ने कहा कि यदि 24 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 31 जनवरी को पूरे प्रदेश के फार्मेसिस्ट लखनऊ में महानिदेशालय का घेराव करेंगे। संयुक्त निदेशक को अवगत कराया कि भंडार से दवा लाने के लिए सरकारी वाहन तक की सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के कुछ कार्यक्रमों में फार्मासिस्टों से दवा वितरण नहीं कराई जाती है, बल्कि अप्रशिक्षित कर्मी दवा वितरण करते है। 

इस दौरान फर्रुखाबाद के अध्यक्ष चक्रसिंह यादव, मंत्री जितेंद्र सिंह, कन्नौज के अध्यक्ष जितेंद्र कटियार, औरैया के अध्यक्ष संदीप सेंगर, मंत्री अवनीश कुमार, इटावा के मंत्री गजेंद्र भदौरिया, कानपुर के मंत्री विवेक सिंह यादव, अशोक राजपूत, अरविंद्र प्रजापति, शशि कपूर, प्रभाकर शाक्य, कुलदीप, शीतला पांडेय, विमल श्रीवास्वत, सीबी सचान, संजय मिश्रा, जेपी प्रजापति, सपना वर्मा, रेनू द्विवेदी, निधि पांडेय, कुमुदिनी त्रिपाठी, विनोद कनौजिया, देवेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, मुकेश शाक्य, निर्मल पाठक, दयाशंकर यादव, दुर्गपाल, शिवओम गुप्ता, गिरजेश पाण्डेय, दिलीप मिश्रा, हिमाशू सिंह, भूपेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सचान, ओलोक सचान आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शराब पिलाने के बाद दोस्त को ले गए कन्नौज, विवाद के बाद कर दी हत्या, तीनों आरोपी भेजे गए जेल, जानिए पूरा मामला