यौन उत्पीड़न का कथित वीडियो वायरल होने के बाद DSP गिरफ्तार, निलंबित
तुमकुरु (कर्नाटक)। एक पुलिस उपाधीक्षक ने अपने पास शिकायत लेकर आयी एक महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने बताया कि 58 वर्षीय अधिकारी की पहचान रामचंद्रप्पा के रूप में हुई है और वह मधुगिरी में डीएसपी के पद पर तैनात थे। कथित वीडियो में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को महिला के साथ दुर्व्यवहार करते और अनुचित व्यवहार करते देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, कथित घटना बृहस्पतिवार को तब हुई जब महिला भूमि विवाद की शिकायत करने तुमकुरु में रामचंद्रप्पा के कार्यालय गई थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि वह उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया, उसे गलत तरीके से छुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- चंदन गुप्ता हत्याकांड: NIA कोर्ट का बड़ा फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद