होटल हत्याकांड : महिला और उनकी चार बेटियों की हत्या का पूरा सच आयेगा सामने, बहराइच से जुड़ रहा Connection

बदर की तलाश में लखनऊ, कानपुर, आगरा और दिल्ली के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी पुलिस

होटल हत्याकांड : महिला और उनकी चार बेटियों की हत्या का पूरा सच आयेगा सामने, बहराइच से जुड़ रहा Connection

लखनऊ, अमृत विचार। नाका के रेवड़ी गली स्थित होटल शरनजीत में पत्नी व चार बेटियों की हत्या के आरोपी बदर की तलाश में शुक्रवार को पुलिस की दो टीमों ने आगरा और कानपुर में दबिश दी। आगरा में ट्रांस यमुना थाने की पुलिस की मदद से बदर के घर को खंगाला गया। बस्ती वालों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये गये। वहीं पुलिस की एक टीम को जल्द अजमेर भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक बदर की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आयेगी।

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक पुलिस की दो टीम शुक्रवार को आगरा और कानपुर भेजी गई थी। आगरा गई टीम ने बदर के घर की तलाशी ली है। साथ ही बस्ती वालों से विस्तार से पूछताछ की। करीब 20-25 लोगों के बयान दर्ज किये। पुलिस ने घर में मिले कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। उनकी मदद से पुलिस अरशद और बदर की मानसिक स्थिति का पता लगाएगी। साथ ही इन दस्तावेजों की मदद से हत्या का मुख्य कारण भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस टीम ने बदर के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पिता-पुत्र के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किसी को हत्या के संबंध में कुछ बताया था या नहीं। पुलिस के मुताबिक बदर बहराइच का रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले अजमेर गया था। कुछ वर्ष संभल में अपनी ससुराल में रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि बदर काफी दिनों तक दिल्ली में नौकरी करता था। पुलिस को आशंका है कि बदर ने दिल्ली में कहीं शरण तो नहीं ले रखी है। दिल्ली पुलिस को भी बदर की तस्वीर के साथ मामले से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 

अधिकारियों ने बातचीत में साफ कहा कि अगर वह दिल्ली में मिले तो हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस को सूचना दें। पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस की टीम ने बदर की तलाश में राजधानी में बने रैन बसेरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं, मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास ठहरे हुए लोगो से भी बदर की तस्वीर दिखाकर पूछताछ की जा रही है।

फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलेंगे कई राज

पुलिस को होटल के कमरे से अरशद व बदर के तीन मोबाइल मिले थे। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही तीनों मोबाइल पर पड़े नंबर की काल डिटेल मंगाई गई है। पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है कि किन नंबरों पर इनकी रोजाना या अक्सर बात हुआ करती थी। इन सभी को चिह्नित कर सभी से पूछताछ की जाएगी। साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों से मोबाइल के बैकअप का डिटेल रिकवर करने के लिए कहा गया है। डिटेल रिकवर होने पर भी हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज सामने आएंगे। पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया कि तीन मोबाइल में से घटना के दो दिन पहले तक एक भी कॉल का रिकार्ड नहीं मिला। एक मोबाइल का ही प्रयोग ज्यादा किया गया था। उसी में फोटो और वीडियो मिले थे। मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है।

450 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

पुलिस टीम ने नाका, चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग, अवध बस अड्डा, हुसैनगंज, कैसरबाग समेत आसपास के कई इलाकों में बदर की तलाश की। इसके लिए इन स्थानों पर लगे करीब 450 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज डीसीपी मध्य की सर्विलांस सेल और क्राइम टीम ने खंगाले। लेकिन बदर का कोई सुराग नहीं मिला। अंतिम बार वह लोको पुलिस चौकी के पास के कैमरे में दिखा। इसके बाद वह कहां गया इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें- होटल हत्याकांड : रेलवे स्टेशन के छह किमी दाएं या बाएं मिलेगा मेरा शव