बहराइच: अब घर बैठे जमा करें हाउस और वाटर टैक्स, नगर पालिका ने बनाया एप
एप के माध्यम से जमा कर सकते हैं टैक्स, लगभग 38 हजार लोग देते हैं टैक्स
बहराइच, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर शहरवासियों को सुविधा देते हुए एप लॉन्च किया है। अब इस ऐप के माध्यम से नगर क्षेत्र के लोग घर बैठे हाउस और वाटर टैक्स जमा कर सकते हैं। नगरवासियों को नगर पालिका परिषद कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
नगर पालिका परिषद बहराइच के तहत 30 हजार मकान और आठ हजार हजार टीन शेड में रहने वाले लोग टैक्स जमा करते हैं। इन लोगों को नगर पालिका परिषद की ओर से पानी, सफाई समेत अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इन सभी को टैक्स जमा करने के लिए नगर पालिका परिषद बहराइच कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन अब टैक्स देने वाले लोगों को नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक से मिलकर नगर वासियों को सुविधा देने के लिए एप बनवाया गया है।
अब सभी इस एप के माध्यम से मोबाइल द्वारा घर बैठे टैक्स जमा किया जा सकता है। जिससे उन्हें समय के साथ अन्य चीज में बचत मिलेगी। लोगों को अब नगर पालिका परिषद के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि एप जारी कर दिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगी। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि एप जारी होने के चलते कर्मचारियों की कमी से होने वाली समस्या भी दूर होगी। क्योंकि अब घर बैठे ही सभी काम हो जाएंगे।
बकाया और जमा दिखेगा
नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अभियंता प्रमिता सिंह ने बताया कि संबंधित व्यक्ति अपना नाम और मकान नंबर जैसे ही ऐप पर डालेंगे। वैसे ही उनके बकाया और जमा टैक्स की जानकारी आ जाएगी। जिसके चलते सभी घर बैठे आसानी से टैक्स जमा कर सकते हैं।
मंडल में बना पहला जिला
नगर पालिका परिषद बहराइच के आरआई ने बताया कि कार्यालय में ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए ऐप बनवाया गया है। ऐप बनाने वाला नगर पालिका परिषद बहराइच मंडल का पहला नगर पालिका परिषद है। उन्होंने बताया कि इससे कर्मचारियों को घर घर नहीं जाना पड़ेगा और शहर वासी घर बैठे टैक्स जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बहराइच में फिर गरजा नगर पालिका का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण