सिक्योरिटी गार्ड पर एमबीबीएस की छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- हाथ पकड़कर झाड़ियों में खींचा

सिक्योरिटी गार्ड पर एमबीबीएस की छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- हाथ पकड़कर झाड़ियों में खींचा

गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान गोरखपुर में शुक्रवार की रात एमबीबीएस की एक छात्रा द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने से परिसर में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया और विद्यार्थियों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाम नौ बजे जब एमबीबीएस की छात्रा गेट नंबर चार के पास अपने छात्रावास की ओर जा रही थी, गार्ड सतपाल यादव ने अनुचित टिप्पणी की जिसे नजरअंदाज करते हुए छात्रा आगे बढ़ गई, लेकिन यादव ने जबरदस्ती छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे झाड़ियों के पीछे खींचकर ले जाने की कोशिश की। छात्रा ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया जिस पर साथी छात्र मौके की तरफ दौड़े और गार्ड को पकड़ लिया। 

हालांकि, अन्य सिक्योरिटी गार्डों ने हस्तक्षेप किया जिससे यादव भाग गया। इस घटना से आक्रोशित विद्यार्थियों ने गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। एम्स के अधिकारी और पुलिस वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत कराया। शनिवार दोपहर तक पुलिस ने पिपराइच से यादव को हिरासत में ले लिया। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक विकास श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई  

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा