Bareilly: लव मैरिज के बाद पति से होने लगे झगड़े, फिर 4 माह की गर्भवति ने उठाया खौफनाक कदम

Bareilly: लव मैरिज के बाद पति से होने लगे झगड़े, फिर 4 माह की गर्भवति ने उठाया खौफनाक कदम

बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर में कालीचरन मार्ग पर रहने वाली शिवानी (23) ने शुक्रवार को फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। शिवानी के पति अरविंद ने बताया कि शीतल के साथ उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों पर उसका शिवानी से विवाद हो जाता था। शुक्रवार को वह सुबह काम की तलाश में गया था लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि शिवानी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शिवानी की मौत की जानकारी सुभाषनगर पुलिस को दी। पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

हत्या का लगा आरोप
मृतका के भाई सनी राठौर ने बताया कि शिवानी ने अरविंद से पसंद से शादी की थी। कुछ दिन तो सब ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन उसके बाद पति समेत ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। आए दिन शिवानी से उसका पति रुपये की मांग करता था। साथ ही मृतका के भाई ने हत्या करने का भी आरोप लगाया है। बताया कि शिवानी से उसका पति मारपीट करता रहता था। इस वजह से शिवानी अपने मायके आ गई, लेकिन लोगों की सहमति से उसे दोबारा ससुराल भेज दिया था। 

यह भी पढ़ें- बरेली की ये जगह जहां खून खराबा होना आम बात, जमीन के लालच में छिन जाती हैं जिंदगियां