कासगंज: गौशाला में टाट न तिरपाल, ठंड से कांप रहे 256 गोवंश

कासगंज: गौशाला में टाट न तिरपाल, ठंड से कांप रहे 256 गोवंश

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। सर्द हवाओं के साथ ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। रात में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों बावजूद कस्बा स्थित नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा द्वारा संचालित गोशाला में रखे गए गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए कोई अतिरिक्त उपाय नहीं किए गए हैं। गोवंशों ऊपर से टीन की चादर है और नीचे ठंडी जमीन है। सामने से खुली होने के कारण ठंडी हवाएं परेशान कर रही हैं। 

अमृत विचार ने जब शनिवार की रात्रि कस्बा स्थित गौशाला की पड़ताल की तो केयरटेकर ने 256 गोवंश मौजूद होने की जानकारी दी। गोवंशों की सुरक्षा और गर्माहट के लिए अलाव सहित अन्य कोई व्यवस्था नहीं थी। गोवंश रात्रि 10 बजे खुले आसमान के नीचे ठिठुरते मिले। टीन शेड मे मौजूद गोवंशों को सर्दी मे नीचे खड़ंजे पर बैठने को सर्दी से बचाव को जमीन पर पराली तक नहीं थी, गोवंश ठंडी जमीन पर बैठे दिखाई दिए। उन्हें ओढ़ाने के लिए टाट की झूले भी नदारद थी। टीन शेड के जाली नुमा मुख्य द्वार से सर्द हवाएं अंदर तक जा रहीं थी। यह अव्यवस्था सर्द मौसम मे गोवंशों के बीमार होने के साथ ही मौत का कारण भी बन सकती हैं।

लापरवाही में हुई थी 6 गोवंशों की मौत
विगत 6 जून को नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण चलते भीषण गर्मी से 11 गोवंश बीमार हुए थे। जिनमें से दो दिन में 6 गोवंशों की मौत हुई थी। तहसील स्तरीय अधिकारियों के आने से पूर्व मृत एवं बीमार गोवंशों को छुपाए जाने का प्रयास भी किया गया था। बीमारी से तड़पते गोवंशों सम्बंधित वीडियो भी वायरल हुआ। सूचना पर भाजपा एवं आरएसएस संगठन के पदाधिकारियों व कस्बे के लोगों का हजूम गौशाला पर लग गया, जमकर हंगामा हुआ था। उच्चाधिकारियों की लताड़ के बाद पालिका प्रशासन व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटा। नगर पालिका प्रशासन घटना से सबक नहीं लिया।

सर्दी से बचाव को यह होनी चाहिए व्यवस्थाएं -
- पशुओं के रहने की जगह को चारों तरफ से त्रिपाल से ढका जाए।
- पशुओं के बैठने की जगह पर पुआल या कोई नरम चीज बिछाएं, जिससे फर्श पर सर्दी सें बचाव के साथ सफाई आसानी से हो सके।
- पशुओं को नमक और गुड़ का घोल पिलाएं।
- पशुओं को सुबह-शाम काऊ कोट जूट का बोरा ओढ़ाएं।
- पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए जिस जगह पर बांधा जाता है, वहां अलाव जलाएं।

सर्द मौसम में बचाव का अलाव के साथ साथ हवा से बचाव को तिरपाल की व्यवस्था की जाएगी। गोवंशों को सर्दी से राहत को काऊ कोट का भी प्रबंध कराया जाएगा। जल्द व्यवस्थाए दुरुस्त करा दी जाएगी - सुनील कुमार, ईओ नगर पालिका परिषद, गंजडुंडवारा।

यह भी पढ़ें- कासगंज: युवक ने शिक्षक पर बेटी से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, बोला- मोबाइल पर भी भेजे अश्लील वीडियो, प्रधानाध्यापक ने आरोपों को बताया गलत