Bareilly: पत्नी हुई नाराज तो PCS अधिकारी के ठंड में छूटे पसीने, मेम साहब को पुलिस ने चप्पा-चप्पा छाना...हाथ-पांव फूले

पत्नी के मायके चले जाने पर भड़क गए थे, बेटे को भी पत्नी ले गई थीं साथ

Bareilly: पत्नी हुई नाराज तो PCS अधिकारी के ठंड में छूटे पसीने, मेम साहब को पुलिस ने चप्पा-चप्पा छाना...हाथ-पांव फूले
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार : बीवी को फोन पर अंटशंट कहना एक पीसीएस अधिकारी और उनसे भी ज्यादा इज्जतनगर पुलिस पर भारी पड़ा। नाराज होकर पीसीएस अधिकारी की बीवी चार साल के बेटे के साथ बगैर किसी को कुछ बताए घर से निकल गईं। फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। शाम तक उनका कुछ पता नहीं लगा और फोन भी ऑन नहीं हुआ तो पीसीएस अधिकारी की जान गले में अटक गई। हाड़कंपाऊ ठंड में रात भर पुलिस भी शहर का चप्पा-चप्पा छानती रही। शनिवार दोपहर जाकर पता लगा कि मेमसाहब वृंदावन में हैं।

पीसीएस अधिकारी अलीगढ़ में तैनात हैं। उनका घर बरेली के इज्जतनगर में है, ससुराल भी इसी इलाके में है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को उनकी पत्नी ससुराल से अपने मायके चली गई थीं। इसी बात पर भड़के पीसीएस अधिकारी ने फोन पर उन्हें कुछ ऐसा कह डाला कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं। दोपहर करीब एक बजे वह बेटे के साथ मायके से निकल गईं, लेकिन ससुराल भी नहीं पहुंचीं। कुछ देर बाद पीसीएस अधिकारी को पता लगा कि उनकी पत्नी न मायके में हैं न ससुराल में तो उन्होंने उन्हें फोन करना शुरू किया लेकिन वह लगातार स्विच ऑफ मिलता रहा।

तमाम कोशिशों के बावजूद फोन न लगने से पस्त हुए पीसीएस अधिकारी ने दोपहर 3:10 बजे इंस्पेक्टर इज्जतनगर को फोन कर मदद मांगी। बेटे के साथ उनका फोटो भी पुलिस को भेजा। फौरन ही पुलिस पीसीएस अधिकारी की पत्नी की तलाश में जुट गई। पहले शहर के सभी बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर तलाश की, फिर होटलों में भी पूछताछ की गई लेकिन फिर भी उनका कोई पता नहीं लगा। पुलिस का यह अभियान पूरी रात चलता रहा। इस बीच पीसीएस अधिकारी भी रात भर हर घंटे, आधे घंटे बाद फोन कर पुलिस से पूछताछ करते रहे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

शनिवार सुबह 10 बजे के बाद पीसीएस अधिकारी की पत्नी ने अपना फोन ऑन किया। पति की कॉल आई तो उसे रिसीव भी कर लिया। बताया कि वह बेटे को लेकर वृंदावन आई हैं तब कहीं पीसीएस अधिकारी की जान में जान आई। फौरन ही वह अलीगढ़ से उन्हें लेने वृंदावन रवाना हो गए। फोन करके थाना इज्जतनगर में भी सूचना दी तो पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

कहीं सीसीटीवी कैमरे भी नहीं पकड़ पाए
पीसीएस अधिकारी की पत्नी का रेलवे, बस स्टेशनों और होटलों में तलाश के बावजूद कुछ पता नहीं लगा तो रात में ही पुलिस ने उनकी ससुराल और मायके के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर डाली लेकिन कहीं सीसीटीवी कैमरे में भी वह नहीं दिखीं। सुबह उनके वृंदावन में होने का पता लगने के बाद पुलिस इस बात पर हैरत जताती रही कि जाने वह कौन से रास्ते से निकल गईं कि सीसीटीवी कैमरे में भी नहीं दिखीं।

अलीगढ़ के डीएम और एसएसपी ने भी किए फोन
पत्नी के गुम होने से पीसीएस अधिकारी की जान किस कदर सांसत में आ गई, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने जिले के डीएम और एसएसपी से भी बरेली के अधिकारियों को फोन करा डाले। बरेली के अधिकारियों ने भी इज्जतनगर पुलिस से उनकी पत्नी को तलाश करने के अभियान के बारे में पूछताछ की और इसे हल्के में न लेने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 3 दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अपराधियों के मददगारों पर SSP की बड़ी कार्रवाई

ताजा समाचार

नई दिल्ली से केजरीवाल, CM आतिशी कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव, AAP ने की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
नौकरी के लिए रोजगार मेलों में होंगे 25 हजार पंजीकरण: कानपुर में सेवायोजन विभाग ने तय किया लक्ष्य
केंद्र और छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह 
कानपुर में कमाई के झांसे में आकर गंवाए 1.19 लाख रुपये: साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए टास्क पूरा करने को दिया...फिर उड़ा दी रकम
कानपुर में दो जगह सड़क हादसे: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, पुत्र की मौत व पिता घायल, ट्रक वैन को टक्कर मारकर घसीटता ले गया
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, मुख्यमंत्री ने लौहपुरुष की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि