New Year 2025: कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में नए साल में रहेगी कड़ी सुरक्षा, घाट की ओर से नहीं मिलेगा प्रवेश

New Year 2025: कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में नए साल में रहेगी कड़ी सुरक्षा, घाट की ओर से नहीं मिलेगा प्रवेश

कानपुर, अमृत विचार। नए साल में परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया। उन्होंने थानेदार को निर्देश दिए कि घाट की ओर से किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर में कड़ी सुरक्षा रहेगी। 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि आनंदेश्वर मंदिर परमट, पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी समेत अन्य प्रमुख मंदिरों पर देर रात से नए साल में भक्तों की भीड़ शुरू हो जाती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिरों के गेट पर बैरिकेडिंग रहेगी। लाइन से श्रद्धालु मंदिर के भीतर दर्शन करने जा सकेंगे। परमट घाट की तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया जाएगा। घाट पर जल पुलिस और गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। मंदिर के एंट्री प्वाइंट से लेकर भीतर तक कैमरों से निगरानी होगी।

ये भी पढ़ें- Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड में 700 पन्नों की दाखिल की जा चुकी चार्जशीट, चैटिंग, कॉल डिटेल-फुटेज बने आधार, हत्या की ये वजह आई सामने

ताजा समाचार