ICC Awards: अर्शदीप और मंधाना आईसीसी पुरस्कार के लिए नामांकित

ICC Awards: अर्शदीप और मंधाना आईसीसी पुरस्कार के लिए नामांकित

दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस सत्र में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने और भारत की टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ‘आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ के लिए नामांकित किया गया है। अर्शदीप (25 वर्ष) इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

वहीं भारत की स्टाइलिश महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी आईसीसी पुरस्कार की दौड़ में शामिल रहेंगी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित किया गया है। 

लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), चामरी अटापट्टू (श्रीलंका) और अनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) अन्य अनुभवी क्रिकेटर हैं जो इस पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बारबाडोस में भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 18 मैचों में 13.5 के औसत से 36 विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में वर्ष का समापन किया। 

भुवनेश्वर कुमार के 2022 में 37 विकेट के बाद एक कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में 17 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ बराबरी पर रहे। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन फाइनल में रहा जिसमें उन्होंने एडेन मार्क्रम और क्विंटन डी कॉक जैसे मुख्य खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल पैदा की। 

19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ चार रन दिए जिससे भारत की जीत तय हो गई। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 12 पारियों में 61.91 की शानदार औसत और 96.99 की स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। 28 वर्षीय मंधाना ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में दो शतक लगाकर 2024 में अपने शानदार अभियान की शुरुआत की। इसके बाद साल के अंत में दो और शतक लगाकर दिसंबर तक अच्छी फॉर्म में रहीं। 

मंधाना ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में कुल 343 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहीं। उन्होंने अपना तीसरा शतक आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पूरा होने के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला के अंतिम मैच में 100 रन बनाकर लगाया। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला के अंतिम मैच में उन्होंने एक और शतक लगाया। 

हालांकि यह शतक टीम के काम नहीं आया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली। मंधाना का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला प्रदर्शन भारत की घरेलू श्रृंखला के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया, जब उन्होंने शतक बनाया और एक महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाने में मदद की। आईसीसी पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा जनवरी 2025 के अंत में की जाएगी।  

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...

ताजा समाचार

Bareilly: नए साल की खुशियां मातम में बदलीं, फ्लेक्सी लगाने गया था युवक और हो गई मौत
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोविंदपुरी से रवाना होंगी महाकुंभ वनवे स्पेशल, आज से चलने लगेंगी इतनी दूरी की स्पेशल ट्रेनें
कानपुर में अपात्रों को आवास बांटने वाला सचिव निलंबित: 26 में 15 आवास का आवंटन किया था गलत
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर दौड़ेंगी थ्री फेज मेमू, तुरंत पकड़ेंगी रफ्तार, शहर से हुईं तैयार, यहां से यहां तक के बीच में चलेंगी
Kanpur में झकरकटी बस अड्डे का कायाकल्प करने की तैयारी: Five Star जैसा लुक मिलेगा, अब लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं...
Kanpur Weather Today: नए साल 2025 पर निकली हल्की धूप...गलन बरकरार, इतने दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम