बाराबंकी: क्वालिटी मैनेजर के खराब बर्ताव पर भड़के डीजी हेल्थ, कार्रवाई के निर्देश
जिला अस्पताल की इमरजेंसी, पीएचसी कुर्सी और मित्तई का किया निरीक्षण
बाराबंकी, अमृत विचार। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. रतन पाल सिंह सुमन रविवार को औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे। वार्ड में गंदगी देख साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर राजकुमार वर्मा गायब मिले।
अस्पताल की सुविधा, साफ सफाई और होने वाले कार्यों की जानकारी लेने के लिए मैनेजर को बुलाया गया। देर से आने का कारण पूछा तो मैनेजर ने छुट्टी होने की बात कही। जिसपर महानिदेशक नाराज हो गए। बोले मैं छुट्टी में आया हूं। आप पहले नहीं आ सकते थे। मैनेजर के खराब बर्ताव पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को मिशन निर्देशक एनएचएम को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
डीजी हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह सुमन रविवार दोपहर सवा बारह बजे सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। वार्ड में भर्ती मरीजों से सुविधाओं को लेकर पूछा। बाहर से दवाएं लिखने की भी जानकारी की। जिसपर मरीजों ने सभी सुविधाएं अच्छी मिलमे की बात बताई।
वार्डों में ठंड से बचाव के सुविधाएं देखकर भी वह संतुष्ट दिखे। उन्होंने लावारिस मरीजों को भर्ती करने वाले वार्ड और बेडों की सफाई को लेकर जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के एमएस डॉ. राजेश कुशवाहा से इमरजेंसी में चिकित्सकों की ड्यूटी और ऑनकाल चिकित्सकों की मौजूदगी की जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता और रख रखाव को भी देखा।
जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता और सुविधाएं बेहतर मिली हैं। अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर देर से आए थे, छुट्टी की बात को लेकर उनका रवैया खराब रहा। कार्रवाई के लिए मिशन निदेशक को पत्र भेजा जाएगा। पीएचसी कुर्सी और मित्तई में सुविधाएं बेहतर मिलीं... डॉ. रतन पाल सिंह सुमन, महानिदेशक स्वास्थ्य, लखनऊ।
आरोग्य मेले का डीजी स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण
देवा। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मित्तई में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का डीजी स्वास्थ्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवाओं और मरीजों की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद अधीक्षक की सराहना कीl परिसर में हर्बन गार्डेंन व साज सज्जा देख महानिदेशक काफी प्रभावित हुए।
देवा क्षेत्र के मित्तई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य डा. रतनपाल सुमन ने शाम करीब 3 बजे औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डीजी हेल्थ ने सबसे पहले मरीज की संख्या के बारे में जानकारी ली और मेले में आए मरीजों से बातचीत की। फिर अस्पताल में मौजूद दवाओं के स्टॉक के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान उन्होंने पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। चिकित्सा अधीक्षक डा. राधेश्याम गोंड की सराहना की। इस मौके पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव, डा. मानवी राज सिंह, आरपी बैसवार आदि लोग मौजूद रहेl उन्होंने कुर्सी पीएचसी का भी निरीक्षण किया। जहां चिकित्सक और अन्य स्टॉफ मौजूद मिला।
यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...