लखीमपुर खीरी: आरटीई के तहत एक जनवरी से निजी स्कूलों में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
आवेदन की अंतिम तिथि है 19 जनवरी, चार चरणों में पूरी होगी आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चार चरणों में कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक जनवरी से अब दूसरे चरण के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी है।
शासन की ओर से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को भी निजी स्कूलों में पढ़ाई का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत होने वाले आवेदनों का सत्यापन होता है, जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाते हैं। जिले में पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें 835 अभिभावकों ने आवेदन किए थे। मगर, इनमें से पात्र 370 ही मिले ही थी, जिन्हें विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। अब दूसरे चरण के लिए एक जनवरी से आवेदन लिए जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी है। इसके बाद आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा और बाद में लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आवंटन होगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी।