शाहजहांपुर: अपनी अकाउंटेट से फोन पर करता था गंदी बात, कंपनी के एमडी पर रिपोर्ट दर्ज

विरोध करने पर नौकरी से निकालने की देता है धमकी

शाहजहांपुर: अपनी अकाउंटेट से फोन पर करता था गंदी बात, कंपनी के एमडी पर रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कांट रोड पर एक प्राइवेट कंपनी की महिला अकाउंटेंट ने कंपनी के प्रबंध निदेशक पर छेड़छाड़, अश्लील मैसेज भेजने और फोन पर अभद्र भाषा करने का आरोप लगाया है। आरोपी निदेशक ने कहा कि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा।

बाराबंकी जिले की एक महिला ने बताया कि कांट रोड पर एक प्राइवेट कंपनी में वह अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह कांट क्षेत्र में एक किराए के मकान पर रहती है। उसने सीए की पढ़ाई के बाद पहली बार 19 फरवरी 24 को इस कंपनी में काम करना शुरू किया था। 5 दिसंबर को कंपनी के प्रबंधक निदेशक ने उसे एक होटल में बुलाने के लिए मजबूर किया और कई फोन किए। उसने कई संदेश मोबाइल पर भेजे। उसने कहा कि उसकी मां आने वाली है और नहीं आ सकती है। पीड़िता का आरोप है कि वह प्रबंध निदेशक उस दिन से लगातार फोन कर रहा है। उससे फोन पर गलत शब्दों का प्रयोग करता है और कई अश्लील वीडियो भेजे। कुछ दिन तक यह सब कुछ चलता रहा और पीड़िता सहती रही। उसने सोचा कि बात खत्म हो जाएंगी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फाइल लेकर सुबह साढ़े नौ बजे अपने कक्ष में बुलाया। वह डर के कारण अपने सहायक अकाउंटेंट को लेकर उसके कक्ष में गई। आरोपी निदेशक ने उसके सहायक अकाउंटेंट को कक्ष के बाहर जाने के लिए कहा गया। आरोप है कि निदेशक ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिससे पीड़िता सहम गयी। वह नाराज हो गई और निदेशक ने उससे कहा कि फाइल दिखाओ। आरोपी निदेशक ने महिला से कहा कि किसी को मत बताना और किसी को बता दिया तो नौकरी से निकाल दूंगा। उसने मुंह न खोलने के लिए पैसे का लालच दिया। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि थाना पर रिपोर्ट दर्ज करायी तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने कहा कि उसके साथ और उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। कांट प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।