Lucknow News : साइन सिटी के निदेशक पर 15 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, फिर दर्ज हुई FIR

Lucknow News : साइन सिटी के निदेशक पर 15 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, फिर दर्ज हुई FIR

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : 200 करोड़ की ठगी करने वाले साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज हुई है। कानपुर के रहने वाले पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और अन्य पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जालसाजों ने साइन वैली में चार प्लॉट दिलाने का आश्वासन देते हुए करीब वर्ष तक रुपये लिए थे। हालांकि, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई समेत 6 के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

दरअसल, कानपुर नगर निवासी आनंद कुमार मिश्र ने गोमतीनगर थाने में साइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम व उसके भाई समेत छह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2014 में उसने साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से मोहनलालगंज की साइन वैली में एक हजार स्क्वायर फीट के चार प्लॉट बुक कराए थे। प्रति प्लॉट की कीमत 3.51 लाख रुपये थी। पीड़ित ने बताया कि 28 फरवरी 2014 को उसने कपंनी से एक अनुबंध पत्र मिला था। अनुबंध के तहत पीड़ित ने कई मदों में कुल 15 लाख रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए थे। बावजूद इसके आरोपित सीएमडी व कंपनी के कर्मचारियों ने रजिस्ट्री नहीं की। इसके बाद पीड़ित को जानकारी हुई की राशिद नसीम निवेशकों से धोखाधड़ी कर भाग निकला। जिसके बाद पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसके बाद पीड़ित ने न्यायलय में वादा दायर किया। कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम समेत छह लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

फेसबुक पर लगातार कर रहा जूम मीटिंग

बता दें कि कंपनी का सीएमडी राशिद नसीम लगातार फेसबुक लाइव पर जूम मीटिंग कर निवेशकों को आश्वासन दे रहा है कि वह जल्द ही भारत आएगा। जिसके बाद वह निवेशकों का सारा पैसा लौटाएगा। वहीं, साइन सिटी की जब्त प्रापर्टी को नीलाम कराने से पहले ईडी निवेशकों से हुई धोखाधड़ी के दावों को सत्यापित कर रही है। निवेशकों ने अब तक 200 करोड़ रुपये भी ज्यादा की गई धोखाधड़ी का दावा किया है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : सर्राफ के सिर पर हथौड़ा मार सोने-चांदी के गहने लूटकर भागे बदमाश