लखीमपुर खीरी: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं के लिए शिव मंदिर जाने का रास्ता कराया जा रहा साफ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

तीर्थ परिसर में मिलेंगे डाली व फूल, श्रद्धालु कथा सुन करेंगे दान पुण्य

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं के सुविधार्थ पौराणिक शिव मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर धर्मशालाओं, मंदिरों के ध्वस्तीकरण का मलवा हटवाकर रास्ता साफ कराया गया है, जिससे उन्हें शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक, पूजन, अर्चन करने में कोई असुविधा न इसके लिए बल्ली भी लगाई गई हैं। 

छोटी काशी के पौराणिक शिव मंदिर पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा और अमावस्या पर भीड़ होती है। आज सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर रविवार को प्रशासन ने जेसीबी से शिव मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर मलवा हटवाकर रास्ता साफ करवा दिया है। नगर, दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजन, अर्चन करने में कोई समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए पौराणिक शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गिरि ने प्रशासन से रविवार रात तक रास्ता साफ कराने को कहा था, जिसके चलते मशीनों, डंपर, ट्रैक्टर ट्रालियों से मलवा हटवाने, रास्ते का समतलीकरण कराने का कार्य शाम तक चलता रहा। शिव मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यकरण के लिए कराए जा रहे ध्वस्तीकरण के चलते इस बार श्रद्धालु गोकर्णतीर्थ में जल न होने के चलते स्नान नहीं कर पाएंगे, हालांकि नगर पालिका ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पानी की टोटियों की व्यवस्था कराई है। सौंदर्यकरण अभियान के चलते गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियां, चार धर्मशालाओं, जिला पंचायत, नगर पालिका की 20 दुकानों, एक सुलभ शौचालय और पौराणिक शिव मंदिर के निकट बने कई मंदिरों को ढहा दिया गया है। साथ ही शिव मंदिर मार्ग के निकट बैठने वाले मालियों के चबूतरो को भी ढहा दिया गया है, गोकर्ण तीर्थ के घाटों पर बैठने वाले पंडों को भी हटा दिया गया है, जिससे सोमवार को सोमवती अमावस्या पर माली गोकर्ण तीर्थ के किनारे अस्थाई व्यवस्था कर श्रद्धालुओं के लिए डाली, फूल, प्रसाद आदि की व्यवस्था करेंगे। तीर्थ में पड़े पंडों के तख्तों पर श्रद्धालु भगवान सत्यनारायण की कथा आदि सुनकर दान पुण्य कर सकेंगे।

संबंधित समाचार