बरेली में गरजा बुलडोजर! BDA ने 5 अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त, मची खलबली

बरेली में गरजा बुलडोजर! BDA ने 5 अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त, मची खलबली

बरेली, अमृत विचार: बीडीए ने बिना नक्शा स्वीकृति कराए कैंट और सीबीगंज क्षेत्र में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। खेत और ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध प्लॉटिंग करने वाले कार्रवाई के साथ नोटिस देकर हिदायत भी दी।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में प्रवर्तन टीम ने कैंट और सीबीगंज क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। कैंट क्षेत्र में पोशाकी लाल कश्यप करीब चार हजार वर्गमीटर, सुनील कुमार बुखारा रोड से 500 मीटर आगे करीब चार हजार वर्गमीटर, ओम प्रकाश पांच हजार वर्गमीटर, भूदेव कश्यप तीन हजार वर्गमीटर और सीबीगंज क्षेत्र में बिलवा के पास गांव पुरनापुर में संजीव मिश्रा आदि लगभग 65 सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क निर्माण और प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। 

प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची तो अवैध निर्माण करने वाले भाग खड़े हुए। टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के प्राविधान के बारे में लोगों को जागरूक भी किया। टीम में एई सुनील कुमार, जेई रमन अग्रवाल, अजीत कुमार साहनी, सीताराम और प्रवर्तन दल के लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!