कासगंज: आग से जलकर राख हुई खेतों में पकी खड़ी तीन बीघा गेहूं की फसल

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के चाडी रोड शनि मंदिर के समीप में खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे। लेकिन तब तक आग बुझ गई थी। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के हनोथा निवासी नन्नू सिंह ने कन्हैया लाल से आधे-बटाई पर खेत ले रखा था। जिसमें गुरुवार की दोपहर समय करीब दो बजे खड़ी गेहूं की पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेत से धुंआ उठता देख आस पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक आग हवा के चलने के कारण पूरे खेत मे फैल गई। ग्रामीणों ने खेत स्वामी और पुलिस को सूचना दी।
खेत मालिक नन्नू सिंह मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। जब आग नहीं बुझी तो सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचे तब तक तीन बीघा फसल जल चुकी थी और आग भी बुझ गई थी। जानकारी राजस्व विभाग को भी दी गई। घटनास्थल का निरीक्षण लेखपाल प्रशांत के द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें - कासगंज: घर में सोता रहा पूरा परिवार...चोरों ने खंगाला मकान और लाखों का माल व नकदी लेकर चंपत