कासगंज: घर में सोता रहा पूरा परिवार...चोरों ने खंगाला मकान और लाखों का माल व नकदी लेकर चंपत

कासगंज, अमृत विचार। क्षेत्र के नगला वाले एक मकान में परिजन सोते रहे और चोरों ने मेन गेट से घुसकर चोरी कर ली। चोर मकान से लगभग 1.1 लाख की नकदी, सोने चांदी के आभूषण व बर्तन चोरी कर ले गए। सीओ आंचल चौहान, डॉग स्क्वायड एवं सर्विलांस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
नगला वाले निवासी संतोष कुमार भारद्वाज पुत्र मुन्नीलाल भारद्वाज के मकान में बुधवार की रात्रि चोर घुस आए। चोरों ने मकान में रखी अलमारी और बक्से खोल कर उसमें रखी नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। जब चोर चोरी कर दूसरे दरवाजे से जा रहे थे। तभी लोहे के गेट की आवाज सुनकर संतोष कुमार जाग गए। उन्होंने शोर मचाया। आस-पास के अन्य लोग भी जाग गए। तब तक चोर मौके से भाग गए थे। सूचना 112 पर कॉल कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस, एसओजी की टीम भी पहुंची। खेतों में मिले बैग और आभूषण की खाली डिब्बियां मिली। संतोष कुमार भारद्वाज ने बताया कि चोर लगभग 110000 रुपए की नकदी, सोने की चार चूड़ी, तीन चेन सोने की अंगूठी, चांदी के बर्तन आदि चोरी कर ले गए। सदर क्षेत्र अधिकारी आंचल चौहान ने बताया कि चोरी की घटना घटित हुई है। संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
गेहूं की फसल काटते समय बच्चों ने देखा बिखरा सामान
शांतिदेवी जूनियर हाईस्कूल के सामने खेतों में सामान पड़ा देखा। जिसमें बैग, आभूषण की खाली डिब्बियां, कुछ कपड़े और खाली लिफाफे थे। जिसकी सूचना पीड़ित संतोष भारद्वाज को दी। जिसकी जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर साक्ष्य के नमूने एकत्रित किए।
ये भी पढ़ें - कासगंज: प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबों का खेल, अभिभावकों की जेब पर भारी