बाराबंकी: फार्महाउस में लूटपाट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, कार, नकदी व तमंचा बरामद

बाराबंकी, अमृत विचार। एक सप्ताह पूर्व फार्महाउस में दम्पत्ति को बंधक बनाकर हुई लूट की घटना में कार लेकर फरार बदमाश मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस की गोली लगने से घायल कानपुर निवासी बदमाश से कार तमंचा, डंडा व थोड़ी नकदी भी मिल गई। घायल का इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़ौरा स्थित फार्महाउस पर गत 26 मार्च को मध्यरात्रि के बाद बदमाशों ने धावा बोला था। दम्पत्ति को बंधक बनाकर दो लोगों की जमकर पिटाई की गई, वहीं लूटपाट करने के साथ ही यहां खड़ी कार लेकर बदमाश फरार हो गए। एक सप्ताह से चल रही माथापच्ची थोड़ा थमी और स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर पुलिस टीम के हाथ लीड लग गई। टीमें चेकिंग कर रही थीं कि मैनुअल इंटेलीजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोहटी पसई पुराना बाईपास बोहनिया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति वैगनार कार के साथ किसी का इंतजार कर रहा है।
मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग से बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल निखिल तिवारी पुत्र स्व अरविन्द्र तिवारी निवासी 133/83 किदवई नगर थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस, एक लूट की वैगनार कार व लूट से सम्बन्धित 8 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयोग हुआ डण्डा बरामद किया गया। जांच से पता चला कि बरामद वैगनार कार व रुपये 26 मार्च की रात ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस पर हुई लूटपाट से सम्बन्धित है।
यह भी पढ़ें:-मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला