टू व्हीलर से न जाएं पहाड़, फिर लौटाए गए 500 सवार

टू व्हीलर से न जाएं पहाड़, फिर लौटाए गए 500 सवार

हल्द्वानी, अमृत विचार : टू व्हीलर से पहाड़ पर सफर का आनंद लेने का विचार बना रहे हैं तो भूल जाइए। खासतौर पर तब जब पर्यटन सीजन अपने चरम पर हो। क्योंकि अब पुलिस उन टू व्हील्र्स को काठगोदाम से आगे नहीं जाने देगी, जो नैनीताल जिले के बाहर से हैं या अन्य राज्यों के हैं। गुरुवार को भी पुलिस ने ऐसे 500 से ज्यादा टू व्हीलर चालकों को मल्ला काठगोदाम चौकी से बैरंग वापस कर दिया। 

31 मार्च से 2 अप्रैल तक पुलिस ने दो पहिया वाहन सवारों के पहाड़ की ओर जाने पर पाबंदी लगाई थी। इसकी वजह थी ईद की लंबी छुट्टी और पर्यटन सीजन। पुलिस को अनुमान था कि बड़ी संख्या में दो पहिया सवार पहाड़ों का रुख करेंगे और यातायात बेपटरी हो जाएगा। पुलिस की यह तरकीब काम आई और अब इस तरकीब को आगे भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है। 31 मार्च से 2 अप्रैल की मनाही का वक्त खत्म हो चुका है, लेकिन पर्यटन सीजन चालू है। ऐसे में काठगोदाम पुलिस ने 3 अप्रैल को भी मल्ला काठगोदाम चौकी के बाहर चेकिंग की। यातायात और सीपीयू के साथ पूरे दिन पुलिस यहां मुस्तैद रही और किसी भी दो पहिया वाहन सवार को नैनीताल और भीमताल की ओर नहीं जाने दिया गया। 

दिन भर चले अभियान के दौरान पुलिस ने 500 से ज्यादा दो पहिया चालकों को मल्ला काठगोदाम चौकी से वापस लौटा दिया। जबकि यातायात नियमों का उलंघन करने पर इस दौरान 150 दो पहिया चालकों के चालान काटे गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पर्यटन सीजन के साथ नैनीताल और भीमताल की सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ गया है। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पहले ही बाहरी राज्यों के दोपहिया वाहनों की नो एंट्री की है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के साथ सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चेकिंग की। 

ताजा समाचार

Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता
Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
शाहजहांपुर: किसने भेजा पत्र? दे रहा सीएम को जान से मारने की धमकी...खुदको बताया आईएसआई एजेंट !
बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता
लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा