Kanpur: वीडियो कॉल पर बेटे से बात न कराने पर तड़पा पिता, कैंची व सूजे से खुद को गोदकर दी जान, जानिए पूरा मामला

Kanpur: वीडियो कॉल पर बेटे से बात न कराने पर तड़पा पिता, कैंची व सूजे से खुद को गोदकर दी जान, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। जहां विवाद के बाद एक माह से मायके में रह रही पत्नी ने ससुराल में वीडियो कॉल कर सास से अपने नौ माह के बेटे से आखिरी बार बात कराने की बात कही। जब तक मासूम के पिता बात करने की कोशिश करते तब तक पत्नी ने दिखाने से मना कर फोन काट दिया। इस बात से तड़पकर मासूम के पिता ने खौफनाक कदम उठाते हुए कैंची और सूजे से अपनी गर्दन और पेट में एक दर्जन से ज्यादा ताबड़तोड़ वार किए। इससे लहूलुहान होकर वह वहीं पर गिर पड़ा। चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाजुक हालत में उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

कानपुर - 2025-04-03T184931.685
  
अर्रा योगेंद्र विहार निवासी 29 वर्षीय अजय विश्वकर्मा सिलाई का काम करता था। उसने 22 जून 2023 को जिला फतेहपुर के गांव धारूपुर निवासी राधा से शादी की थी। शादी के बाद अजय व पत्नी राधा परिवार से अलग होकर आठ माह तक बारादेवी में किराए पर रहने लगे। अजय के पिता रामबाबू और मां छंगी देवी ने बताया कि एक माह पहले मोबाइल पर ज्यादा बात करने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद राधा अपने नौ माह के बेटे मोहित को लेकर मायके चली गई थी और तब से वहीं रह रही थी। सास छंगी देवी का आरोप है, कि बुधवार शाम को राधा ने वीडियो कॉल कर आखिरी बार बेटे मोहित से बात करने के लिए कहा। 

इस पर घर में मौजूद अजय जब तक बेटे से बात करने के लिए आता तब तक राधा ने फोन काट दिया। अजय की मां छंगी देवी का आरोप है, कि इसके बाद अजय ने बेटे से बात कराने के लिए कॉल किया लेकिन राधा ने कतई बात नहीं कराई। छंगी देवी का आरोप है, कि इसके बाद बेटा अजय फूट-फूटकर कर रोता रहा। वह रात भर गुमसुम रहा। छंगी देवी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वह सब्जी काट रही थीं और पति रामबाबू मंदिर गए थे। इसी दौरान अजय कमरे से निकला और इसके बाद कैंची और सूजे से एक के बाद एक गर्दन और पेट में ताबड़तोड़ वार किए। शोर मचने पर मां छंगी देवी दौड़ी तो कैंची और सूजा उसके हाथ से छुड़ाने में उनके भी हाथ में चोट लग गई। 

शोर मचने पर लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारण पूरे घर में खून फैल गया। घटना में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए। इस संबंध में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पोस्टमार्टम प्रभारी नवनीत चौधरी के अनुसार गले और पेट में डेढ़ दर्जन गहरे घाव हैं। ज्यादा रक्तस्त्राव के कारण युवक की जान चली गई। 

शादी के बाद से प्रताड़ना का लगाया आरोप

अजय के पिता रामबाबू और मां छंगी देवी का आरोप है, कि शादी के बाद से ही बहू राधा ने प्रताड़ित करना शूरू कर दिया था। आरोप था कि बेटा अजय बहू पर किसी अन्य से बात करने का शक करता था। कई बार तो उसने मोबाइल पर बात करते पकड़ा था। यही कारण है, कि वह सास, ससुर के साथ नहीं रहना चाहती थी। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद कर कलह किया करती थी। मां का आरोप था कि जब वह बारादेवी में किराए पर रहता था तो राधा ने उसे एक बार झाड़ू से बहुत पीटा था।   

सभी भाई करते अपना-अपना काम 

मृतक के माता पिता ने बताया कि राजू, गोविंद, अमित, टिक्कू, बेटी सरिता में अजय चौथे नंबर का था। कोई खाना बनाने का काम करता है, तो कोई प्राइवेट नौकरी करता है। सभी लोग अलग-अलग रहते हैं। इस घटना के बाद जो जहां था सूचना के बाद तुरंत निकल पड़ा। मां छंगी का आरोप था कि राधा के परिजन भी उसका पूरा सहयोग करते हैं। शक करने पर बेटा विरोध करता था तो उसने अपने पिता गंगाराम को बुलाया और चली गई थी। बेटी की मौत के बाद भी वह झांकने नहीं पहुंची। 

यह भी पढ़ें- Auraiya में दो बच्चों को ट्रेन के आगे रखा, फिर खुद भी सुसाइड का किया प्रयास, दोनों मासूमों की मौत, महिला की हालत गंभीर

 

 

 

ताजा समाचार

सेना ने लद्दाख में शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, सीमावर्ती गांवों को भी बनाया सशक्त
IPL 2025: दिल्ली को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल की सुनामी पर कृष्णा ने लगाया ब्रेक
कर्नाटक: अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, PDA को बताया परिवार डेवलपमेंट एजेंसी
"मैं माफी मांगना हूं, लेकिन मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि..." ब्राह्मणों पर टिप्पणी के बाद बुरे फंसे अनुराग
just Dial के नेट प्रॉफिट में इजाफा, 61% से बढ़कर हुआ 584 करोड़ का लाभ, शेयर बाजार के प्राइस में आएगी बड़ी तेजी