Bareilly: भमोरा थाने में हंगामा, दरोगा से खींचतान...पुलिस पर लगे ये आरोप

बरेली/भमोरा, अमृत विचार : डोडा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली भमोरा पुलिस पर रुपये की बरामदगी कम दिखाने का आरोप लगा तस्करों के परिजनों ने थाने में हंगामा किया। एक दरोगा का कालर पकड़कर खींचने का भी आरोप है। हंगामे के बाद हल्का दरोगा ने कुछ रुपये वापस किए। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर दो लोगों को ही जेल भेजने का भी आरोप लगा।
भमोरा पुलिस ने सोमवार रात बल्लिया रोड पर चकरपुर पुलिया के पास चकरपुर निवासी वीरेंद्र और राजवीर को गिरफ्तार कर 10.120 किलोग्राम डोडा बरामद किया। इसके अलावा 21,220 रुपये , एक बाइक और मोबाइल की बरामदगी दिखाकर बुधवार को जेल भेज दिया। वीरेंद्र और राजवीर के परिजन थाना भमोरा पहुंचे और पुलिस पर कम रुपये बरामदगी दिखाने का आरोप लगा हंगामा किया।
परिजनों ने कहा कि पुलिस ने दोनों से 70 हजार रुपये बरामद किए थे। इस दौरान परिजनों ने थाने में ही एक दरोगा का कॉलर पकड़कर खींचने का प्रयास किया। दरोगा कुछ नहीं बोला और चला गया। आरोपियों के परिजनों ने दावा किया कि दरोगा ने 28 हजार रुपये वापस कर दिए हैं। जबकि 20 हजार रुपये बाद में देने को कहा है।
पुलिस को डेमोलाइज करने को किया हंगाामा
इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया। आरोपियों के परिजनों ने थाने में हंगामा किया और दरोगा के साथ अभद्रता की। कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के परिजनों ने रुपये वापस करने की बात कही वह निराधार है। जितने रुपये पुलिस ने बरामद किए उतने ही दर्शाए गए हैं।आरोपियों के परिजन पुलिस को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। पुलिस ने तीन नहीं बल्कि दो लोगों को ही गिरफ्तार किया था।
ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। आरोपी और उसके परिजन पुलिस को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। फिर भी जांच की जाएगी, यदि पुलिस कर्मियों का दोष निकलता है तो कार्रवाई की जाएगी- नितिन कुमार, सीओ आंवला।
यह भी पढ़ें- बरेली: मौसम बदलाव के साथ बढ़ी मरीजों की संख्या, बढ़ेंगे 30 अतिरिक्त बेड