लखीमपुर खीरी: नहर में डूबे युवक की तलाश जारी, किशोरी भगाने के चक्कर में फेंकने का आरोप

लखीमपुर खीरी: नहर में डूबे युवक की तलाश जारी, किशोरी भगाने के चक्कर में फेंकने का आरोप

निघासन, अमृत विचार। थाना पढुआ क्षेत्र में पढुआ-बैरिया गांव के बीच एक युवक संदिग्ध हालात में नहर में डूब गया। इससे हड़कंप मच गया। युवक के परिजनों ने लड़की भगाने के आरोप में युवक को जबरन शारदा नहर पुल से फेकने का आरोप लड़की के परिजनों पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पानी में लापता हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।

पढुआ थाना क्षेत्र के गांव सरपतहा डंडूरी निवासी रमेश कश्यप उर्फ छोटू (19) पुत्र रामआसरे गुरुवार दोपहर घर से निकला था। बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोग उसे घर से बुला कर लाये थे। घर से बुलाकर लाने वाले लोग निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के घर से फरार चल रही किशोरी के रिश्तेदार थे। वह किशोरी के बारे में युवक से पूछताछ कर रहे थे। लोगों की मानें तो पूछताछ के दौरान रमेश उर्फ छोटू ने गायब चल रही किशोरी की बरामद कराने की बात कह नहर पटरी पर चलने की बात कही। रमेश सहित लड़की पक्ष के लोग शारदा नहर के किनारे पहुंचे। इसी बीच रमेश नहर पटरी से भाग कर नहर में कूद गया और कुछ ही देर में गहरे पानी में लापता हो गया। 

युवक के नहर में डूबने की सूचना जब परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर उन्हें नहर में उतारा और तलाश कराई, लेकिन शाम तक युवक का कोई पता नहीं चला है। 

उधर युवक के घर वालों ने किशोरी पक्ष पर युवक को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नहर में डूबे युवक के शव की तलाश गोताखोरों की मदद से करवाई जा रही है। परिजनों ने कुछ लोगों पर युवक को नहर में फेकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोपी छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेत में लगे कटीले तारों में उलझकर बाइक सवार की गर्दन कटने से मौत

ताजा समाचार

भदोही: इंतजार में बैठे थे मरीज, नहीं आए चिकित्सक, DM के औचक निरीक्षण में खुली अस्पताल की पोल
देवभूमि में सम्मानित हुए शहर के सुनील और दुर्गेश्वर: उत्तराखंड में चल रही राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता
शाहजहांपुर: सीएम के फर्जी व्यवस्था अधिकारी बनकर एसपी पर दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीवी अभिनेत्री नवीना बोले का साजिद खान पर बड़ा आरोप, कहा -उन्होंने उनसे कपड़े उतारने को कहा था
Kanpur: अब मिल्क बूथ और पॉर्लर खोलेगी पराग डेयरी; इकाई को आर्थिक संकट से उबारने के लिए लिया गया फैसला
FA cup: फाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराया