शाहजहांपुर: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार मौसेरे भाई की मौत, युवक घायल

खुटार, अमृत विचार। जनपद पीलीभीत से दवा दिलाकर वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक और उसके मौसेरे भाई को डीसीएम ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने मौसेरे भाई को मृत घोषित कर दिया और युवक की हालत गंभीर होने के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा के मोहल्ला गुलाब टांडा निवासी फूलसिंह का पुत्र व्यास मुनि (25) अपने मौसेरे भाई उसी कस्बा के मोहल्ला चूरा टांडा निवासी नीरज (30) पुत्र छत्रपाल को पथरी की दवा दिलाने गुरुवार को जनपद पीलीभीत बाइक से गया हुआ था। दोपहर बाद व्यास मुनि दवा दिलाकर नीरज के साथ वापस बाइक से लौट रहा था। खुटार-मैलानी मार्ग पर गांव प्रसादपुर में ईंट भट्ठा से कुछ दूर गुरुवार दोपहर तीन बजे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यास मुनि और नीरज घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डीसीएम लेकर मौके से खिसक गया। लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। साथ ही व्यास मुनि को गंभीर चोटें आने पर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां घायल से घटना के बारे में जानकारी की और परिजनों को सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजन शव को देखकर रोते बिलखते रहे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। लेकिन वाहन चालक की तलाश की जा रही है। परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाने के बजाय लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला में स्थित निजी अस्पताल लेकर चले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज के पिता छत्रपाल खेती करते हैं। बहन सुमन की शादी हो चुकी है, छोटा भाई धीरज (18) है।
हेलमेट ने बचाई व्यास मुनि की जान
व्यास मुनि के मुताबिक, वह बाइक चल रहा था और सिर पर हेलमेट लगाए हुए था। डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह और उसका मौसेरा भाई नीरज सड़क पर गिर गए। लेकिन हेलमेट की वजह से उसके सिर में चोट नहीं आई और जान बच। लेकिन नीरज हेलमेट नहीं पहने था, इससे सिर के बल गिरने से चोट आ गई। गंभीर हालत में दोनों को खुटार अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचा था। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया था। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
28 दिन पहले नीरज की हुई थी शादी, खुशियां मातम में बदली
नीरज सिंह की मौत का गहरा सदमा पत्नी पारो और उसके परिजनों को पहुंचा है। नीरज की शादी को तकरीबन 28 दिन हुए थे और गुरुवार को सड़क हादसे में जान चली गई। घर में आई खुशियां मातम में बदल गईं। फूल सिंह ने बताया कि उसके साढू के बेटे नीरज (30) की शादी 6 मार्च को कस्बा भीरा से करीब डेढ़ किमी दूर गांव मन्ना टांडा निवासी पारो के साथ हुई थी। घर में खुशियां चल रही थी। अभी पारो के हाथों में लगी मेहंदी का रंग भी छूटा नहीं था। पति से कुछ सपने भी संजोए रखे हुए थे। कुछ अतीतो को यादगार बनाने में पति के साथ कुछ पल ही बीते हुए थे कि अचानक इन खुशियों के बीच पति की मौत की खबर घर पहुंच गई। परिवार और मोहल्ले वासियों ने इस दुखद घटना को सुना तो पैरों तले जमीन खिसक गई। हर कोई घटना को लेकर हैरान था। चंद दिनों में आई खुशियां मातम में बदल गईं। लोग दुखी परिवार को ढांढस बंधाने का काम करते रहे। नीरज की पत्नी पारो देवी, मां कमला देवी, पिता छत्रपाल सिंह, भाई धीरज सिंह, बहन सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : कार डिवाइडर से टकराई... दो लंगूरी बंदर घायल मिले, बाकी भाग गए