VIDEO : संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली खंडित मूर्तियां, 20 फीट की खुदाई पूरी

संभल के खग्गू सराय में खुदाई के दौरान कुंए से निकली मूर्ति दिखाता श्रद्धालु।
संभल। संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के दौरान तीन खंडित मूर्तियां निकली हैं। करीब 15 से 20 फीट तक मंदिर की खुदाई हो चुकी है। मूर्तियां मिलने के बाद कुंए के नजदीक भीड़ जुटी तो प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कुंए की खुदाई का काम फिलहाल रुकवाकर कुंए पर लोहे का जाल रखवा कर चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी है।
कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी। मौके पर मौजूद संजीव शर्मा ने बताया कि कुंए में देवी लक्ष्मी की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है। उनके अनुसार देवी पार्वती की भी एक मूर्ति मिली है। सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पार्वती की मूर्ति कुएं में 15-20 फुट की गहराई पर मिली।
VIDEO : संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली खंडित मूर्तियां#SambhalNews pic.twitter.com/dqj31VTuWJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 16, 2024
डीएम और एसपी की मौजूदगी में शनिवार को चले बड़े चेकिंग अभियान के दौरान खग्गू सराय मोहल्ले में मुस्लिम आबादी के बीच बंद मंदिर मिला था। पता चला कि यह मंदिर 46 साल से बंद था। प्रशासन ने मंदिर का ताला खुलवाया तो पास ही कुंए का भी पता चला जिसे पाट दिया गया था। मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कराकर कुंए की खोदाई का भी काम शुरू कराया गया। सोमवार दोपहर तक 20 फिट से ज्यादा गहराई तक कुंए की खोदाई कर ली गई थी। मजदूर जब अंदर खोदाई कर रहे थे तभी मिट्टी के बीच दबी मूर्ति निकली। निकालकर देखा गया तो संगमरमर की यह मूर्ति भगवान कार्तिकेय की थी जिसका सिर नहीं था।
इसके बाद एक-एक कर गणेश भगवान की दो मूर्तियां कुंए से निकलीं। श्रद्धालुओं में इन मूर्तियों को देखने की होड़ मची तो पुलिस ने मूर्तियों को अपने पास सुरक्षित रखवा लिया। कुएं से मूर्तियां निकलने की बात फैली तो तमाम श्रद्धालुओं की भीड़ कुंए के पास जुट गई। इसके बाद खोदाई का काम रोक दिया गया। प्रशासन ने लोहे का जाल कुंए के ऊपर रखवा दिया। इसके बाद शाम को कुंए के चोरों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए कुंए की खुदाई का काम सोमवार दोपहर बाद रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें : संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की कराई जाएगी कार्बन डेटिंग, डीएम ने एएसआई को लिखा पत्र