संभल : सांसद के मोहल्ले दीपा सराय में बुलडोजर एक्शन, तोड़े गए अतिक्रमण
संभल, अमृत विचार। संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के मोहल्ले दीपा सराय में बिजली चोरी को लेकर बड़े अभियान के अगले दिन रविवार सुबह को बुलडोजर एक्शन देखने को मिला।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पालिका की टीम के साथ अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। हिंदूपुर खेड़ा से दीपा सराय ठंडी कोटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर टीन शेड, स्लैब व अन्य अतिक्रमण तोड़े गए। प्रशासन की कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मचा नजर आया।
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए नगर पालिका परिषद पिछले 15 दिन से लगातार मुनादी करा रही है। इसके बावजूद भी जिन लोगों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए हैं उनके अतिक्रमण तोड़ने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : संभल: 46 साल पुराने मंदिर में दूसरे दिन सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू