संभल : अब 26 दिसंबर को होगी दिवंगत सांसद बर्क के मीटर की जांच, संशोधित पत्र जारी
संभल, अमृत विचार। बिजली विभाग ने दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के कनेक्शन के मीटर को लेकर संशोधित पत्र जारी किया है। जिसके तहत उतारे गए मीटर की जांच अब 26 दिसंबर को होगी। मोहल्ला दीपा सराय में दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क कनेक्शन से संबंधित उतारे गए मीटर की जांच के लिए बिजली विभाग ने पूर्व में 23 दिसंबर की तिथि तय की थी। जिसे लेकर पत्र भी जारी किया गया था।
अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण कार्यालय संभल सुप्रीत सिंह ने बताया कि अब दोबारा से संशोधित पत्र जारी किया गया है। जिसमें मीटर की जांच 26 दिसंबर को किए जाने की बात कही गई है क्योंकि कनेक्शन डॉ. बर्क के नाम से है, इसीलिए इस बार जारी किए गए पत्र में डॉ.बर्क के साथ ही उपयोगकर्ता वर्तमान सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम जोड़ा गया है।
पूर्व में बिजली विभाग ने दिवंगत सांसद डॉ. बर्क के नाम से ही पत्र जारी किया था। जिससे विभाग की काफी फजीहत हुई थी। इस बार जारी किए पत्र में बिजली विभाग ने उपयोगकर्ता वर्तमान सांसद का नाम भी लिखा है।
ये भी पढ़ें : संभल: प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ पर मिला जल प्रवाहित कूप, 20 फिट नीचे बह रहा जल