Gonda News : स्कूल परिसर में खड़ी बस में लगा दी आग, दो बसें जलकर राख 

बदमाशों ने सीसीटीवी भी तोड़ा, जांच में जुटी पुलिस 

Gonda News : स्कूल परिसर में खड़ी बस में लगा दी आग, दो बसें जलकर राख 

धानेपुर, अमृत विचार: धानेपुर थाना क्षेत्र के स्व रामसखा राजपति देवी स्कूल परिसर में खड़ी बस में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। इस घटना में स्कूल की दो बसें पूरी तरह से जलकर राख हो गयीं। बदमाशों ने स्कूल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर रात दो बजे पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। स्कूल प्रबंधक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बस में आग लगाने की तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में लिया है और घटना की जांच कर रही है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के हनुमंताभारी गांव में स्व रामसखा राजपति देवी शिक्षण संस्थान संचालित है। विद्यालय प्रबंधक संजय शर्मा को मुताबिक उनके स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए चार बसे हैं। सभी बसें स्कूल परिसर को भीतर खड़ी होती हैं। स्कूल की निगरानी के लिए उनके भाई राम स्वरूप परिसर में बने आवास में ही रहते हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने का को कारण दो नई बसों को बस की गैलरी में खड़ा किया गया था। रात करीब एक बजे बस से आग की लपटें निकलती देख राम स्वरूप ने शोर मचाया तो परिवार व गांव के अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दो बसें आग की लपटों से पूरी तरह से घिर चुकी थीं।

दो अन्य बसों को तत्काल परिसर से बाहर ले जाया गया और घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गयी। करीब दो बजे पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन इस बीच दोनों बसें पूरी तरह से जल चुकी थीं। बस में आग लगने से स्कूल भवन की बीम में भी दरार आई है‌। स्कूल प्रबंधक का आरोप है कि किसी अराजक तत्व ने बसों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी है‌। पुलिस की जांच पड़ताल में स्कूल गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त मिला है‌। स्कूल के पीछे निर्माणाधीन भवन को आसपास कुछ लोगों के पैरों के निशान भी मिले है‌ं। मामले में प्रबंधक संजय शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे में लिया गया है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Gonda News : तालाब में उतराता मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार