Gonda News : नदी किनारे टहलने गए बुजुर्ग की ईट से कूचकर हत्या 

Gonda News : नदी किनारे टहलने गए बुजुर्ग की ईट से कूचकर हत्या 

गोंडा, अमृत विचार: कोतवाली देहात के गोड़वा घाट स्थित टेढ़ी नदी किनारे सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग की ईंट से कूंचकर कर हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर  भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मिलते ही कोतवाली पुलिस,डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गयी और घटनास्थल का  निरीक्षण किया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मामले में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है‌। 

कोतवाली देहात क्षेत्र के बनघुसरा ग्राम पंचायत निवासी गंगा प्रसाद सिंह(75) सोमवार की सुबह साइकिल लेकर टेढ़ी नदी के किनारे गए थे। परिजनों के मुताबिक वह प्रतिदिन नदी में मछलियों को चारा डालने जाते थे। सोमवार को भी वह इसी कार्य के लिए नदी किनारे गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात सख्श ने उन पर हमला कर दिया और ईंट से उनके सिर पर कई प्रहार किए। इस हमले में बुजुर्ग गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों वे जब शव पड़ा देखा तो पुलिस व मृतक ते परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। हत्या की खबर पाकर देहात कोतवाल संजय सिंह पुलिस फोर्स के  साथ मौके पर पहुंचे तौर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

डॉग स्क्वायड व फॉरेसिंक टीम भी बुला ली गयी। सभी टीमों ने गहनता से मामले की पड़ताल की। हालांकि इस दौरान कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और वारदात की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि परिवार वालों की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना से परिवार में मचा कोहराम
गंगा प्रसाद सिंह की नृशंष  हत्या की वारदात से पूरे इलाके में शोक का माहौल है‌ परिवार के लोग रो रोकर बेहाल हैं। गांव के लोगों का कहना है गंगा प्रसाद बेहद सीधे और सरल स्वभाव के थे। ऐसे में उनकी हत्या क्यों और किसने की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : सपा विधायक के U-turn पर भाजपा जिलाध्यक्ष का पलटवार