Promotions: 15 डीआईओएस समेत 29 शिक्षा अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, राम चंद्र बने गोंडा के DIOS, देखें सूची

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-क श्रेणी के 29 अधिकारियों को बुधवार को प्रोन्नति देकर जिला विद्यालय निरीक्षक व समकक्ष स्तर के पद पर तैनाती दी गई है। इसमें 15 डीआईओएस शामिल हैं। पदोन्नत अधिकारियों को नए पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव संदीप परमार की ओर से बुधवार को आदेश जारी किए गए है। आदेश में गाजीपुर में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) भाष्कर मिश्रा को वर्तमान तैनाती पद पर ही तैनाती दी गयी है। इसी प्रकार कानपुर देहात के ब्रजभूषण चौधरी, सहारनपुर में रेखा, गोंडा के राम चंद्र, अयोध्या में पवन कुमार, देवरिया में शिव नारायण सिंह, बिजनौर में जय करन यादव, भदोही में अंशुमान, मैनपुरी में सतीश कुमार और झांसी में रति वर्मा को डीआईओएस बनाया गया है। गाजियाबाद के चंद्र शेखर को आगरा, सिद्धार्थनगर के देवेन्द्र कुमार को मुरादाबाद, चंदौली के प्रकाश सिंह को सिद्धार्थनगर को भी डीआईओएस बनाया गया है। र

रायबरेली में दीपिका चतुर्वेदी को प्रयागराज, बिजनौर के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार यादव को कानपुर नगर, मऊ के माया राम को मिर्जापुर मे डीआईओएस नियुक्त किया गया है।

लखनऊ में प्रवक्ता पद पर तैनात सीमा को निदेशालय में, बरेली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीप्ती वार्ष्णेय व बागपत की वरिष्ठ प्रवक्ता वरूण कुमार सिंह को निर्वतन पर रखा गया है, मुजफ्फरनगर के शैलेन्द्र कुमार त्यागी, वाराणसी की चंदना राम इकबाल को, चंदौली में लाल जी यादव, हापुड में शाहीन, महाराजगंज में सत्येन्द्र कुमार सिंह, गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, वरिष्ठ प्रवक्ताओं में फिरोजाबाद के दीवान सिंह, बाराबंकी की अमिता सिंह, बुलंदशहर की अर्चना गुप्ता और अलीगढ़ की अंजली अग्रवाल को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर रखा गया है।

संबंधित समाचार