कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
कानपुर, अमृत विचार। 1300 करोड़ रुपये से प्रस्तावित फजलगंज-साकेत नगर एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट को लोक निर्माण विभाग की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेतु निगम मुख्यालय से इसे विभाग के मुख्यालय भेज दिया गया है। प्रोजेक्ट का परीक्षण तकनीकी समिति करेगी।
इसकी उपयोगिता को समझने के बाद इसे कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से दक्षिण क्षेत्र में आवागमन आसान हो जाएगा। अभी चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा पर रोज जाम लगता है।
पांच साल पहले गोविंदपुरी नया व पुराना पुल से पराग डेयरी साकेत नगर तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना तैयार हुई थी लेकिन बाद में तय किया गया कि इसे फजलगंज तक बढ़ाया जाए ताकि चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके। सांसद सत्यदेव पचौरी और विधायक सुरेंद्र मैथानी के प्रस्ताव पर सेतु निगम की टीम ने मौके का मुआयना किया और नए सिरे से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की।
कबाड़ी मार्केट चौराहे से फजलगंज चौराहा होते हुए नंदलाल चौराहे के आगे-पराग डेयरी तक यह एलिवेटेड रोड का अलाइनमेंट निर्धारित किया गया है। इस मार्ग पर भारी यातायात रहता है। रोड के बनने से जाम से मुक्ति मिलेगी। दक्षिण क्षेत्र की लगभग 7 लाख और उत्तर क्षेत्र की 15 लाख से ज्यादा आबादी को सीधा जोड़ने का रास्ता सुगम हो जायेगा। विधायक ने बताया कि एलिवेटेड रोड के लिये सदन में याचिका भी लगाई थी।
विधायक सुरेंद्र मैथानी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद अब इस परियोजना की स्वीकृति की कवायद तेज हुई है। यही वजह है कि सेतु निगम मुख्यालय से फाइल लोनिवि मुख्यालय भेजी गई। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सेन ने बताया कि जल्द ही वार्षिक कार्ययोजना में प्रोजेक्ट शामिल होने की उम्मीद है।