कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए

कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए

कानपुर, अमृत विचार। लंबित मांगों को लेकर एनआरआई हाइट्स के निवासियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। एनआरआई सिटी में स्काई बंगलों के अवैध निर्माण बंद करवाने की मांग की।

हाइट्स के लोगों ने कहा, बिल्डर ने क्लब हाउस बनाकर देने का वादा किया था, मगर वह काम अभी तक लटका है। वादा किए गए काम पूरे न होने पर विरोध प्रदर्शन लगातार होता रहेगा। 

मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी गेट पर धरने पर बैठे एनआरआई हाइट्स के निवासी सतीश पांडेय, अमित अग्रवाल, नागेंद्र शुक्ला, अमित सैनी ने बताया कि उनकी पहली मांग 2019 से लंबित है। जिसके तहत सभी टॉवरों की पेंटिंग और मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। इसके आवासीय पार्किंग का निर्माण पूरा अधूरा पड़ा है, जिसे पूरा कराया जाए।

बिल्डर की घोषणा के अनुसार फुल पावर बैकअप को पूरा किया जाए। केस्को के बिजली मीटर के मल्टीपॉइंट कनेक्शन को जल्द पूरा कराया जाए। इसके साथ ही एनआरआई की बाउंड्री तोड़कर एक स्कूल गलत तरीके से निर्माण करा रहा है, उसे तत्काल रोका जाए।

छठी मांग है कि बिल्डर ने क्लब हाउस बनाकर देने का वादा किया था, जिस पर काम तक नहीं शुरू हो पाया है। किए गए वादे के अनुसार उसे पूरा कराया जाए। एनआरआई हाइट्स के लोगों ने बताया कि बिल्डर से कई बार बात करने का प्रयास किया गया। अपनी बात भी रखी गई, लेकिन बिल्डर अपने वादे से मुकर रहे हैं।

इसकी बात की नाराजगी लोगों में है। निवासियों का कहना है कि स्काई बंगलों के अवैध निर्माण को बंद कराया जाए। रविवार को लोगों ने धरना देने के बाद गेट के पास बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन में विनय राय, ममता शुक्ला, अनुराध श्रीवास्तव, पूनम अरोरा, रजनी पांडेय, मीनू खन्ना, वीएस रावत, अशोक गुप्ता, अर्चना गुप्ता, विवेक शुक्ला, राकेश खन्ना, अरुण शुक्ला, महेश गुप्ता, बैजनाथ मनीष अग्रवाल आदिर रहे।