Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कानपुर, अमृत विचार। शहर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि अब विपक्षी दल के लोग भी संघ की विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यदि उन्हें संघ के बयान इतने अच्छे लगने लगे हैं, तो बेहतर होगा कि वह संघ की शाखा ज्वाइन कर लें।
केशव मौर्य ने संसद के हाल ही में संपन्न हुए सत्र पर भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा, संसद का सत्र पूरा हो चुका है, लेकिन विपक्ष ने संसद चलने नहीं दी। ऐसे लोग जो संसद को बाधित करते हैं, उन्हें आने वाले चुनावों में जनता सबक सिखाएगी और वह संसद तक नहीं पहुंच पाएंगे।
वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने शहर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कई कार्यक्रमों में शामिल हुये। सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने गुमटी गुरुद्वारा में माथा टेका और यहां पत्रकारों से कहा कि वह सभी धार्मिक स्थलों पर जाना एक निजी विश्वास मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह जनता के विश्वास को बनाए रखें और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करें।
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी विरासत के कारण सांसद बने हैं। विरासत की राजनीति करने वाले लोग लोकतंत्र और संसद की अहमियत नहीं समझते हैं। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
उन्होंने दावा किया कि जनता का समर्थन बीजेपी के साथ है और पार्टी को एक बार फिर ऐतिहासिक जीत मिलेगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी की चुनावी तैयारियों और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। यहां गुमटी गुरुद्वारा में उनके साथ हरजीत सिंह कालरा, अमरजीत सिंह पम्मी, आत्मजीत सिंह, नीतू सिंह, लवी गांधी, महेश सोनी, गगन सोनी आदि लोग उपस्थित थे।