लखीमपुर खीरी: लेनदेन के विवाद में ईंट पत्थर चले, युवक के तमंचा लहराने का वीडियो वायरल

महिला को कुल्हाड़ी मारकर आरोपी ने किया घायल 

लखीमपुर खीरी: लेनदेन के विवाद में ईंट पत्थर चले, युवक के तमंचा लहराने का वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के गांव महेवा निवासी कोटेदार और गांव के ही एक युवक के बीच उधार रुपये मांगे जाने के लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इससे नाराज युवक ने कोटेदार की बेटे की पिटाई कर दी। उसकी मां बचाने आई तो उस पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। छत पर चढ़कर आरोपी युवक ने ईंट-पत्थर फेंके और तमंचा लहराते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा। तमंचा लहराते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
गांव महेवा निवासी कोटेदार शौकत ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है। पड़ोसी वसीम ने उसके बेटे से 20 हजार रुपये उधार मांगे। बेटे ने रुपये देने से मना कर दिया। उस पर आरोपी भड़क गया और गाली गलौज करने लगा।  विरोध करने पर बेटे की पिटाई शुरू कर दी। उसके शोर मचाने पर उसकी मां बचाने पहुंची तो आरोपी ने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। परिवार के तमाम लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने पथराव शुरू कर दिया और छत पर चढ़कर तमंचा तानते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा। इससे परिवार के लोग सहम गए। इस बीच किसी ने छत पर तमंचा लहराते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत