लखीमपुर खीरी: लेनदेन के विवाद में ईंट पत्थर चले, युवक के तमंचा लहराने का वीडियो वायरल
महिला को कुल्हाड़ी मारकर आरोपी ने किया घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के गांव महेवा निवासी कोटेदार और गांव के ही एक युवक के बीच उधार रुपये मांगे जाने के लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इससे नाराज युवक ने कोटेदार की बेटे की पिटाई कर दी। उसकी मां बचाने आई तो उस पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। छत पर चढ़कर आरोपी युवक ने ईंट-पत्थर फेंके और तमंचा लहराते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा। तमंचा लहराते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव महेवा निवासी कोटेदार शौकत ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है। पड़ोसी वसीम ने उसके बेटे से 20 हजार रुपये उधार मांगे। बेटे ने रुपये देने से मना कर दिया। उस पर आरोपी भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर बेटे की पिटाई शुरू कर दी। उसके शोर मचाने पर उसकी मां बचाने पहुंची तो आरोपी ने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। परिवार के तमाम लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने पथराव शुरू कर दिया और छत पर चढ़कर तमंचा तानते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा। इससे परिवार के लोग सहम गए। इस बीच किसी ने छत पर तमंचा लहराते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।