पीलीभीत: खेत में जेसीबी से निकाली जा रही मिट्टी, नियम दरकिनार करने का मचा शोर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जेसीबी मशीन से खेत से निकाली जा रही मिट्टी को लेकर नियम विरुद्ध खनन करने का शोर मचा रहा। ग्रामीण भी मिट्टी लदे वाहनों की आवाजाही को लेकर तमाम दिक्कतें बयां करते रहे। हालांकि सूचना के बाद भी देर शाम तक तहसील से कोई टीम नहीं पहुंची। उधर, खनन विभाग से जुड़े अधिकारी शासनादेश का हवाला देते हुए इसे सही करार दे गए। 

मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदरहा का है। यहां पर एक ईट भट्ठा संचालक की ओर से  लेबर लगाकर खेत से मिट्टी निकलवाई जा रही है। जिसमें पिछले चार से पांच दिन से जेसीबी से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली से दूसरी जगह पहुंचाई जा रही है। इस दौरान मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली निकाले जाने से गांव की सड़कों पर हर तरफ मिट्टी उड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उड़ती धूल से काफी परेशानी हो रही है। वहीं, आसपास कर दुकानों पर रखे खाद्य पदार्थ में भी मिट्टी पहुंच रही। खनन कराने वालों की तरफ से किसी तरह का पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा। शनिवार दोपहर को कुछ लोगों ने इसकी जानकारी बीसलपुर तहसील के अधिकारियों को दी। आरोप हैकि देर शाम तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं, खनन करने वाले प्रशासन से अनुमति होने की बात कहते रहे।  विरोध करने वालों ने जेसीबी से मिट्टी निकालने को नियम विरुद्ध बताया। हालांकि खनन विभाग के जिम्मेदारों ने इसे गाइडलाइन में शामिल बता दिया। जिसके चलते मामला चर्चा का विषय बना रहा।

संबंधित समाचार