लखीमपुर खीरी: वारदात के बाद जागी पुलिस, अब गश्ती सिपाही बैंकों की रात में करेंगे निगरानी
बैंकों की सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया ने तैयार किया प्लान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ के गांव सैदापुर स्थित आर्यावर्त बैंक में चोरी की वारदात के बाद बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। कोतवाली तिकुनिया प्रभारी निरीक्षक ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया है। उन्होंने सभी गश्ती सिपाहियों और यूपी 112 पुलिस को रात में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक की शाखाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
कोहरा और ठंडक के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। घने कोहरे का लाभ उठाकर अपराधी चोरी, लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। चोरों के निशाने पर सूनसान स्थानों या फिर किनारों पर स्थित बैंक शाखाएं रहती हैं। जहां वह आसानी से घटना को अंजाम दे देते हैं। बीते सालों में जिले में बैंक शाखाओं में चोरी की वारदातें हुईं थी। चोर लखीमपुर स्थित राजापुर मंडी समिति परिसर में स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा की खिड़की काटकर अंदर घुस गए थे और गैस कटर से लॉकर काटकर करीब 32 लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा नीमगांव में भी बैंक में चोरी के प्रयास की वारदात हुई थी। शनिवार की रात चोरों ने थाना फूलबेहड़ के गांव सैदापुर स्थित आर्यावर्त बैंक को निशाना बनाया था। चोर खिड़की में लगी लोहे की की ग्रिल उखाड़कर अंदर घुस गए थे और लैपटॉप चोरी कर भाग निकले थे। इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।
तिकुनिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई है। इसको लेकर उन्होंने कोतवाली परिसर में दरोगाओं और हल्का सिपाहियों के साथ बैठक की। बैठक में बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव व यूपी 112 पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि गश्ती सिपाही रात में नियमित प्रमुख कस्बों व चौराहों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाओं पर खास निगाह रखेंगे और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। यूपी 112 पुलिस भी बैंकों के पास जाकर सुरक्षा की जांच करेंगे। रात में संदिग्धों को रोककर तलाशी लें। संबंधित ग्राम प्रधान आदि से उसका वेरीफिकेशन कराएं।