PCS Prelims Exam: अनुपस्थित रहे 6811 अभ्यर्थी, डीएम के साथ अधिकारी करते रहे परीक्षा केंद्रों का भ्रमण

PCS Prelims Exam: अनुपस्थित रहे 6811 अभ्यर्थी, डीएम के साथ अधिकारी करते रहे परीक्षा केंद्रों का भ्रमण

बहराइच, अमृत विचार। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा अयोजित की गई। परीक्षा को लेकर केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। आधार सत्यापन समेत अन्य जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। दोनों पालियों में छह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

रविवार सुबह आठ बजे से परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। विभिन्न जांच के बाद परीक्षार्थी अपने कमरे में गए। सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो 11.30 बजे तक चली। वहीं दूसरी पाली में भी 2.30 बजे से 4.00 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

cats

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि परीक्षा को लेकर क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया था। सुरक्षा के लिए 64 उप निरीक्षक के साथ 256 सिपाहियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई थी। डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

यह अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 2649 तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3399 रही। कुल परीक्षार्थी संख्या 6048 के सापेक्ष उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 43.80 तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 56.20 रहा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 2636 तथा अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 3412 रही। इस प्रकार कुल परीक्षार्थी संख्या 6048 के सापेक्ष उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 43.60 तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 56.40 रहा।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव बोले- आंबेडकर को अपमानित करने वालों को सत्ता से बाहर कर देगा ‘PDA’