कासगंज: 2345 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीसीएस की परीक्षा, मुश्किल पेपर देख छूटे गए पसीने

जिले के आठ परीक्षा केंद्रो पर 3547 परीक्षार्थी थे पंजीकृत, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

कासगंज: 2345 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीसीएस की परीक्षा, मुश्किल पेपर देख छूटे गए पसीने

कासगंज, अमृत विचार। जिले के आठ परीक्षा केंद्रो पर सिविल सेवा पीसीएस की परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में 3547 पंजीकृत अभ्यार्थियों में से मात्र 1202 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2345 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 3547 में से मात्र 1195 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2352 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
   
रविवार सुबह 9:30 बजे से सिविल सेवा पीसीएस की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को दो पालियों में संपन्न कराया गया। परीक्षा सपन्न कराने के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए थे। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 3547 परीक्षार्थी दोनों पालियों में पंजीकृत थे। पुलिस व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गये थे। परीक्षा केंद्रों पर जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी, क्योंकि कासगंज जिले में यह परीक्षा पहली बार हुई है। पीसीएस की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी ली गई। उनको चेक किया गया। उनके पास कोई ऐसी डिवाइस तो नहीं है, या कोई ऐसी वस्तु तो नहीं है, जोकि नकल से संबंधित हो। इसको लेकर परीक्षार्थियों की गहनता से चेकिंग कर उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। दोनों पालियों में परीक्षा शांति पूर्वक नकल विहीन पारदार्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हुई है। परीक्षा संपंन होने के बाद जिलाप्रशासन ने राहत की सांस ली।
 
डीएम, एसपी ने किया परीक्षा केंद्रो का भ्रमण
पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कासगंज में बनाएं गए परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने केंद्रो की व्यवस्थाओं को परखा और परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए कर्मचारी और अधिकारियों को केंद्रों पर सभी व्यस्वथाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।

इन परीक्षा केंद्रो पर हुई परीक्षा 
श्री गणेश इंटर कॉलेज, केए पीजी कॉलेज, संत तुलसीदास एमयू इंटर कॉलेज, बी.ए.वी इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसकेएम इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, श्री राना इंटर कॉलेज में परीक्षा का आयोजन कराया गया।

परीक्षा केंद्रो पर पुलिस और एंबुलेंस रही तैनात
पीसीएस की परीक्षा को लेकर शनिवार से ही परीक्षार्थियों का शहर में आना शुरू हो गया था। रविवार की सुबह ही परीक्षार्थी अपने सेंटरो पर समय से पहुंच गए। उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस और एंबुलेंस परीक्षा केंद्रों पर तैनात रही। 

जानिए क्या बोले अभ्यर्थी
परीक्षा देने आए अभ्यर्थी शिवम कुमार ने बताया कि परीक्षा काफी आसान थी । कोई समस्या नहीं रही, लेकिन एक खुशी की बात ये रही कि पहली बार किसी परीक्षा में आए परीक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था थी। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से ये व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थी वीरेश कुमार ने बताया कि पेपर काफी अच्छा हुआ है। उम्मीद है कि वह परीक्षा में हर संभव पास होंगे। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। पेपर कठिन होने से थोड़ी देर तक परेशान जरूर रहे।