Bareilly: कार में बैठे थे दरोगी जी, फिर कटा 13 हजार का चालान, एसपी ट्रैफिक बोले- दोबारा गलती की तो...
बरेली, अमृत विचार : एसपी यातायात ने दरोगा की कार पर ब्लैक फिल्म लगी होने पर 13 हजार रुपये का चालान काट दिया। उन्होंने दरोगा को हिदायत दी कि यदि दोबारा गलती की तो इससे अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।
शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खां चौपुला चौराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से कैंट थाने के एक दरोगा की कार गुजरी। एसपी ने कार को रुकवा लिया और ब्लैक फिल्म लगाने का कारण पूछा तो दरोगा कोई जवाब नहीं दे सका। वह एसपी यातायात से माफी मांगने लगा, लेकिन उन्होंने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया और एक झटके में ही 13 हजार रुपये का चालान काट दिया।
चालान के बाद एसपी यातायात ने दरोगा से अपने सामने ही ब्लैक फिल्म हटाने के निर्देश दिए। मजबूरन दरोगा ने कार से ब्लैक फिल्म हटाई। एसपी ने बताया कि कार दरोगा थी और वह नियमों का उल्लंघन कर रहा था, इसलिए चालान काटा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 4 लोगों से लाखों की ठगी, अब अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं? ऐसे करें बचाव