अलीगढ़: अवैध हॉस्पिटलों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, भेजा नोटिस

उच्चाधिकारियों को शिकायत होने पर जागा स्वास्थ्य विभाग, हॉस्पिटलों पर चस्पा होने लगे नोटिस

अलीगढ़: अवैध हॉस्पिटलों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, भेजा नोटिस
DEMO IMAGE

अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण झोलाछाप और अवैध हॉस्पिटल संचालक मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। लगातार मरीजों के साथ हो रही घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग आंखें बंद कर बैठा है। अब उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अवैध हॉस्पिटलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं।

तीन हॉस्पिटलों को भेजे नोटिस
निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम का एक साल के लिए स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण और नवीनीकरण किया जाता है। अलीगढ़ में लगभग 400 अस्पताल, 241 अल्ट्रासाउंड सेंटर और 30 पैथोलॉजी संचालित हैं। इसका एक साल के लिए स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण और नवीनीकरण किया जाता है। लेकिन अलीगढ़ में 9 महीने बीतने के बाद भी अस्पतालों ने नवीनीकरण नहीं कराया है। इसी को लेकर उच्चधिकारियों को शिकायत की गई है।

15 दिन का दिया है समय
इस संबंध में एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री का कहना है कि पंजीकरण न कराने वाले हॉस्पिटलों को पहले भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। लेकिन अभी भी कई हॉस्पिटल संचालकों ने नवीनीकरण नहीं कराया है। इसी को लेकर फ्रैंक हॉस्पिटल, गोड्स केयर और के आई हॉस्पिटल को नोटिस भेजे गए हैं। इसके अलावा अन्य हॉस्पिटलों को भी नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। अगर नियत समय में यह नवीनीकरण नहीं कराते हैं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बंद मकान में ऐसा क्या कर रहे थे लड़का लड़की जो मोहल्ले वालों ने कर दिया हंगामा