लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला, कई घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी के गांव फरेदहापुरवा मौजा बैल्हौरा में युवक के कोर्ट मैरिज करने से नाराज युवती पक्ष के नौ लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे हमलावरों ने सो रहे परिवार पर धारदार हथियारों से जमकर प्रहार किए। लाठी डंडों से भी पिटाई की। इससे बुजुर्ग महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव फरेदहापुरवा मौजा बैल्होरा निवासी राजकुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई महेंद्र ने सीतापुर जिले के थाना लहरपुर के गांव डिंगरी निवासी मीरा देवी से 30 मई 23 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। इससे लड़की पक्ष के लोग नाराज थे और वह रंजिश मान रहे थे। शुक्रवार की रात वह रोज की तरह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तड़के करीब तीन बजे लड़की पक्ष के कमल किशोर, महेश, धीरु पंकज, जसवंत, शिवकुमार, श्रीकृष्ण, जगजीवन व मंझरी निवासी महेश उसके घर पर आ धमके। घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर के अंदर घुस आए।
आरोपियों के पास बांका, गड़ासी तलवार लाठी-डंडे व असलहे थे। महेश ने उनके सिर पर बांके से कई प्रहार किए। भाई राजबहादुर के सिर पर कमल किशोर ने बांका मार दिया। आरोपियों की पिटाई से मां पुष्पा के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। चाचा रामदुलारे के हाथ पर हमलावरों ने तलवार मार दी। इससे वह भी घायल हो गए। उसके पिता को भी जमकर लाठियों से पीटा। शोर-शराबा और चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
तमाम ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसके छोटे भाई महेंद्र की पत्नी मीरा देवी को अपने साथ लेकर भाग निकले। परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और महिला की बरामदगी के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी।
पुलिस ने देर शाम महिला को बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नौ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला महिला सिपाहियों की सुरक्षा में है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बंद मकान में ऐसा क्या कर रहे थे लड़का लड़की जो मोहल्ले वालों ने कर दिया हंगामा